5 स्टार जेल की तरह है नई संसद, संजय राउत बोले हम पुराने भवन में शुरू करेंगे संसद सत्र

Published : Feb 29, 2024, 12:47 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 01:04 PM IST
Sanjay Raut

सार

शिवसेना नेता संजय राउत का नई संसद को लेकर विवादित बयान सामने आया है। उनका कहना है कि नई संसद 5 स्टार होटल की तरह है। हमारी सरकार बनी तो हम पुराने संसद से सत्र की शुरुआत करेंगे।

मुंबई. शिवसेना नेता और अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले संजय राउत का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने नए संसद भवन को 5 स्टार जेल की तरह बताया है। उन्होंने कहा कि वहां आप काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए जब हम अपनी सरकार बनाएंगे, तो हम अपनी ऐतिहासिक संसद में ही संसद सत्र की शुरुआत करेंगे।

हालही किया नई संसद का शुभारंभ

आपको बतादें कि नए संसद भवन का हालही शुभारंभ किया गया है। हालांकि इसके शुभारंभ कार्यक्रम का विपक्ष ने बहिष्कार किया था। इससे पहले मुंबई में संजय राउत ने इससे पहले कहा था कि महाविकास आघाडी गठबंधन के सदस्य बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट के बंटवारे पर सहमत हो गए हैं। जिसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा था कि फैसले को अंतिम मंजूरी देने शरद पंवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले आदि से मुलाकातर करेंगे। फिर इसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन में करेंगे।

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी