PM ने जारी की पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, बोले- कांग्रेस की सरकार होती बीच में लूट जाते 18 हजार करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की। लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 21 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं।

यवतमाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 16वीं किस्त जारी की है। 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक पैसा PM-KISAN योजना के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेजा गया है। 

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं 2019 में फरवरी के महीने में ही यवतमाल आया था। तब भी आप ने हमपर खूब प्रेम बरसाया, NDA को 350 पार करा दिया। आज जब 2024 के चुनाव से पहले मैं विकास के उत्सव में शामिल होने आया हूं तब पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है, अबकी बार 400 पार।”

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा, “हम देश बनाने और देश के लोगों का जीवन बदलने के लिए मिशन लेकर निकले हैं। बीते 10 साल में जो कुछ किया है वो आने वाले 25 वर्ष की नींव है। मैंने भारत के कोने-कोने को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए शरीर का कण-कण, जीवन का क्षण-क्षण आप सबकी सेवा में समर्पित है। भारत को विकसित बनाने के लिए चार सबसे बड़ी प्राथमिकता है। गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्ति। ये चारों सशक्त हो गए तो हर समाज, हर वर्ग, देश का हर परिवार सशक्त हो जाएगा।"

विदर्भ के किसानों का पैकेज बीच में लूट लिया जाता था

नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये जो इंडी गठबंधन है इसकी जब केंद्र में सरकार थी तब क्या स्थिति थी। तब तो कृषि मंत्री भी महाराष्ट्र के थे। उस समय दिल्ली से विदर्भ के किसानों के नाम पर पैकेज घोषित होता था और उसे बीच में ही लूट लिया जाता था। गांव, गरीब, किसान, आदिवासी को कुछ नहीं मिलता था। आज देखिए मैंने एक बटन दबाया और देखते ही देखते पीएम किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ रुपए देश के करोड़ों किसानों के खाते में पहुंच गए। यही तो मोदी की गारंटी है। जब कांग्रेस की सरकार थी। तब दिल्ली से एक रुपया निकलता था 15 पैसा पहुंचता था। अगर कांग्रेस की सरकार होती तो आज जो आपको 21 हजार करोड़ रुपए मिले हैं, उसमें से 18 हजार करोड़ रुपए बीच में लूट लिए जाते। अब भाजपा सरकार में गरीब का पूरा पैसा, गरीब को मिल रहा है। मोदी की गारंटी है हर लाभार्थी को पूरा हक, पाई-पाई बैंक खाते में।"

महाराष्ट्र के लोगों को दिया 4,900 करोड़ का तोहफा
लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने से पहले पीएम मोदी विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को यवतमाल में महाराष्ट्र के लोगों को 4,900 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

नरेंद्र मोदी ने यवतमाल में एसएचजी के सम्मेलन में महाराष्ट्र के 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को 825 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड दिया। पीएम ने महाराष्ट्र में 1,300 करोड़ रुपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें वर्धा-कलांब ब्रॉड गेज लाइन और न्यू अष्टी-अमलनेर ब्रॉड गेज लाइन शामिल हैं। नई ब्रॉड गेज लाइनें विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। इससे विकास को गति मिलेगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन