New Year 2024 : मुंबई पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पार्किंग पर प्रतिबंध और मुख्य रास्ते रहेंगे बंद

नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ​दी है। जो 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक लागू रहेगी।

मुंबई. अगर आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने कहीं जा रही हैं, तो पहले मुंबई के रूट और पार्किंग ​की स्थिति देख लें, ताकि आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कहीं ऐसा न हो कि आप घर से सैर सपाटे के लिए निकलें। लेकिन रास्ते में ही कहीं जाम में फंसने के कारण आपका मजा खराब हो जाए। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मुंबई में कौन कौन से रोड बंद रहेंगे।

ये हैं नो पार्किंग जोन

Latest Videos

मुंबई पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार जुहू बीच के आसपास के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। क्योंकि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यहां भारी तादात में लोग पहुंचेंगे। इसी प्रकार जुहू के कई हिस्से को नो पार्किंग क्षेत्र घोषित किया है। जिसमें चर्च रोड, जुहू तारा रोड, वैकुंठलाल मार्ग रोड आदि स्थानों पर पार्किंग नहीं की जा सकेगी।

ये रोड रहेंगे पूरी तरह बंद

मुंबई में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने छत्रपति शिवाजी मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक, रीगल जंक्शन, गेटवे आफ इंडिया के आसपास, बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब, रेडियो क्लब, रीगल जंक्शन के आसपास के रोड पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। इन सड़कों से आवाजाही करने वाले लोग शहीद भगत सिंह मार्ग, महाकवि भूषण मार्ग, बोमन बेहराम रोड से आवाजाही कर सकेंगे।

एडम स्ट्रीट : एडम स्ट्रीट रोड बोमन बेहराम रोड और महाकवि भूषण मार्ग जंक्शन के बीच बंद रहेगा। यहां से आवाजाही करने वाले वाहन चालक धारिया चौक से शहीद भगत सिंह मार्ग होते हुए निकल सकते हैं।

रामचंदानी मार्ग : बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब से एडम स्ट्रीट तक का रास्ता भी बंद रहेगा। इसकी जगह लोग हाजी नियाज आजमी मार्ग भिड भंजन मदिर से शहीद भगतसिंह मार्ग होते हुए निकल सकते हैं।

इसी के साथ केएस धारिया चौक, वायलेट अल्वा चौक, बोमन बेहराम रोड, पी रामचंदानी रोड, बॉम्बे प्रेसीडेंसी क्लब, शहीद भगत सिंह मार्ग, महर्षि कर्रवे रोड, मरीन लाइंस, चर्नी रोड, ओपेरा हाउस रोड, हुतात्मा राजगुरु चौक, पौद्दार चौक, अहिल्या होल्कर चौक, विनय के शाह मार्ग, मुरली देवड़ा चौक सहित मुंबई के कई प्रमुख रास्ते बंद रहेंगे।

घरों के आसपास की करें सेलिब्रेट

नए साल का जश्न मनाने अगर आप घर से बाहर कहीं जा रहे हैं। तो पहले पार्किंग से लेकर आवाजाही करने तक के रूट को कन्फर्म कर लें कि वह कहीं व्यस्त या बंद तो नहीं है। क्योंकि 31 दिसंबर को दोपहर बाद से ही हर सड़क पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी। ऐसे में आप परेशानी से बचने के लिए घर के आसपास ऐसी जगह पर नए साल का वेलकम करें जहां से आवाजाही में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha