फ्लैट से आ रही थी अंजीब सी गंध, पुलिस बुला दरवाजा खुलवाया तो नजारा देख हो गए शॉक्ड, मर्डर या सुसाइड उलझी गुत्थी

Published : Apr 09, 2023, 07:32 PM IST
suicide

सार

महाराष्ट्र के पालघर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कि एक वसई के फ्लैट में महिला की सड़ी गली हालत में बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पालघर (palghar). महाराष्ट्र के पालघर शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। फ्लैट के रूम को जांच के लिए पुलिस ने सील कर दिया है और शव के लिए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही पूछताछ के लिए महिला के पति की तलाश की जा रही है। मामले की जांच माणिकपुर पुलिस कर रही है।

फ्लैट का दरवाजा खोला तो शॉकिंग था नजारा

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि वसई इलाके की एक बिल्डिंग के फ्लैट से अजीब सी दुर्गंध आने की शिकायत दर्ज कराई, साथ ही बताया कि काफी समय से वहां के किसी के रहने की कोई खबर नहीं थी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने बाहर धक्का देते हुए दरवाजा तोड़ अंदर घुसे तो अंदर का नजारा देखकर शॉक्ड हो गए। हालात ये हो गए की वहां इतनी दुर्गंध आ रही थी कि सांस तक लेना भारी हो रहा था।

बिस्तर पर पड़ी थी सड़ी गली लाश

पुलिस ने फ्लैट के अंदर बेडरूम में जाकर देखा तो वहां बिस्तर पर एक महिला की लाश पड़ी हुई थी। मौत के काफी दिन बीत जाने के चलते बॉडी डिक्पोज होने लगी थी। पुलिस ने बताया कि महिला का शव साड़ी से लिपटा हुआ था जिसका एक सिरा उसके गले तो दूसरा सिरा पंखे से बंधा हुआ था। पुलिस ने तुरंत महिला के शव को वहां से रिकवर करते हुए पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।

मर्डर या सुसाइड उलझी गुत्थी

पुलिस ने महिला के फ्लैट की छानबीन की तो उन्हें वहां से महिला का आईडी बरामद हुई जिसके आधार पर उसकी पहचान हो पाई। महिला की पहचान मुमताज काजी (28 साल) के रूप में हुई। मृतका अपने घर में अकेले पाई गई साथ ही उसके घर में कोई भी सामान अस्त व्यस्त नहीं था साथ ही उसके बॉडी पर भी कोई बाहरी जख्म के निशान नहीं मिले है। इसके आधार पर पुलिस इसे आत्म हत्या मान रही है। हालांकि वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगी। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला कि महिला एक महीने से पहले यहां रहने आई थी पुलिस उसके पति की तलाश कर रही है ताकि केस के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके।

इसे भी पढ़े- 'मुझे और बेटे को एक अर्थी और एक ही कब्र में दफनाना, यह लिखकर-बच्चे की हत्या के बाद काट लिया अपना गला

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी