सार

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने पहले अपने तीन साल के बेटे को मौत के घाट उतारा। इसके बाद खुद का गला काट लिया। लेटर में लिखा-मुझे और मेरे बेटे को एक साथ कब्र में दफनाना।

चंद्रपुर. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने हर किसी का दिल दहला दिया है। यहां एक शख्स ने पहले तो अपने तीन साल के मासूम बेटे की हत्या की। इसके बाद चाकू से खुद का गला काट लिया। यह सब करने से पहले युवक ने एक लेटर में लिखा-मुझे और मेरे बेटे को एक ही कब्र में साथ दफना देना। बच्चे की तो मौत हो गई, लेकिन युवक बच गया है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि युवक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। बीवी के जाने के बाद वह डिप्रेशन में आ गया था। इसलिए उसे ऐसा करना पड़।

बीवी कई बार पति को समझा चुकी थी-लेकिन वो नहीं माना

दरअसल, यह खौफनाक घटना चंद्रपुर शहर की है। जहां गणेश नाम का युवक अपनी पत्नी काजल और तीन साल के बेटे के साथ रहता है। युवक रोजाना शराब पीने का आदि है और नशे में धुत्त होकर हंगामा करता था। पत्नी उसे आए दिन शराब नहीं पीने के लिए समझाती तो वह उसके साथ मारपीट करने लग जाता था। बीवी उससे कहती थी कि अगर शराब नहीं छोटी तो मैं तु्म्हे छोड़कर चली जाऊंगी। फिर एक दिन महिला ने ऐसा ही किया, जिसके बाद यह घटना घट गई।

हनुमान जंयती के दिन हुआ था बवाल

मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि बेटे की हत्या करने वाला युवक हनुमान जयंती के दिन शराब पीकर घर पहुंच गया था। जबिक उसकी पत्नी और बाकी घरवाले घर में पूजा-पाठ कर रहे थे। जब बीवी ने उसका विरोध किया तो वह झगड़ा करने लगा और गणेश ने फिर काजल को पीटना शुरू कर दिया। बस पति की इसी हरकत की वजह से अगले दिन सुबह पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पत्नी के घर छोड़कर जाने की वजह से तनाव में रहने लगा। इसी वजह से उसने खौफनाक कदम उठाया है।

मुझे और बेटे को एक ही अर्थी पर लेकर जाना

चंद्रपुर एसपी रविंद्र सिंह परदेसी ने बताया कि हमने बच्चे के शव के साथ एक सुसाइड नो भी मौके से वरादम किया है। जिसे युवक गणेश ने अपने चचेरे भाई नाना भाऊ के नाम लिखा है। लेटर में लिखा-भाई मेरी और मेरे बेटी की मौत हो जाने के बाद दोनों को एक ही अर्थी पर ले जाना। साथ ही हम दोनों को एक साथ कब्र में दफनाना। क्योंकि मेरे बाद मेरे बेटे का कोई ख्याल रखने वाला नहीं बचा है, इसलिए उसे भी अपने साथ लेकर जा रहा हूं। मुझे माफ कर देना यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी। गुड बॉय बेटा, आई लव यू तुझे इस तरह साथ ले जा रहा हूं। सॉरी....