लोन के जिस पैसे से बेटे को दिलाया टेंपो, 13 लोगों के लिए बन गया मौत का कारण, हादसे की वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

कर्नाटक के हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग (Pune Bengaluru Highway) संख्या 4 पर एक गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गया।

sourav kumar | Published : Jun 28, 2024 8:38 AM IST

Pune Bengaluru Highway Road Accident: कर्नाटक के हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग (Pune Bengaluru Highway) संख्या 4 पर एक गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में  दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। वे महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई तीर्थ स्थलों का दौरा करने के बाद घर लौट रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सुबह लगभग 3:30 बजे बयादागी तालुक में गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुई। वाहन तेज गति से एक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे वह पूरी तरह चकनाचूर हो गया।'' इस हादसे की सबसे दुखद भरी बातें ये है कि पीड़ित नागेश और विशालाक्षी के परिवार ने हाल ही में अपने बेटे आदर्श के लिए एक नया टेंपो ट्रैवलर (टीटी) पैसेंजर गाड़ी खरीदा था। नागेश जो, एक किसान और उनकी पत्नी विशालाक्षी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। उन्होंने अपने बेटे आदर्श को गाड़ी खरीदने के लिए बैंक से लोन लिया था। दुखद बात ये है कि हादसे में तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान पूरी कर ली है। पुलिस ने मृतक की पहचान 45 वर्षीय परुषराम के रूप में की है, भाग्य 40, नागेश 50, विशालाक्षी 50, सुभद्राबाई  65, पुण्य 50, मंजुलबाई 57, आदर्श 23 (चालक), मनसा 24, रूपा 49, मंजुला 50 और 4 और 6 साल के दो बच्चे। घायलों को हावेरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: मुंबई के जीबी ग्लोबल लिमिटेड पर ED का एक्शन, 140 से ज्यादा खाते सीज-कब्जे में लीं लग्जरी गाड़ियां

पूजा करके लौटने वक्त हादसे का शिकार

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित लोग सोमवार को कलबुर्गी जिले के चिंचोली में मयक्कादेवी मंदिर में पूजा की और बाद में महाराष्ट्र के तुलजा भवानी मंदिर का दौरा किया। गुरुवार को वे बेलगावी के सवादत्ती तालुक में यल्लम्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। इस मामले पर ब्याडागी पुलिस ने हाईवे पर वाहन खड़ा करने के आरोप में ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एसपी अंशुकुमार ने कहा, "चूंकि सड़क पर बड़े वाहन पार्क करना अपराध है, इसलिए हमने ट्रक चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।"

ये भी पढ़ें: केरल के कासरगोड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में SFI की शर्मनाक हरकत, कला महोत्सव में बनाई भारत माता और तिरंगे की अपमानजनक पेंटिंग

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

करोड़ों रु. का नुकसान हो गया और तेजस्वी यादव दे रहे बधाई-ऐसा क्या हो गया...
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
IND vs SA: फाइनल में टॉस हारने वाली टीम महज एक बार बनी चैंपियन, क्या कहते हैं आंकड़ें|T20 World Cup