सार

केरल के कासरगोड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एसएफआई की शर्मनाक हरकत सामने आई है। विश्वविद्यालय में आयोजित कला महोत्सव में एसएफआई की ओर से भारत माता और तिरंगे की अपमानजनक तस्वीर प्रदर्शित की गई है।  

नेशनल डेस्क। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के भारत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और कृत्य हमेशा से सामने आते रहे हैं। यही कारण है कि इस संगठन को बैन करने की आवाज उठती रहती है। फिलहाल ऐसा ही एक और मामला एसएफआई का सामने आया है जिसने फिर से भारतवासियों के दिलों में आक्रोश फैला दिया है। एसएफआई ने इस बार भारत माता और तिरंगे का अपमान किया है जिसससे जनता में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। 

कला महोत्सव में प्रदर्शित की अपमानजनक पेंटिंग
केरल में एसएफआई की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां कासरगोड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कला महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई संगठनों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया था। इसी महोत्सव में एसएफआई की ओर से भारत माता और तिरंगे की अपमानजनक तस्वीर प्रदर्शित की गई है। तस्वीर में भारत माता को तिरंगा पहने हुए दिखाया गया है। इसमें दो युवकों को भारत माता को दो युवकों को पकड़े हुए दिखाया गया है।

तस्वीर को लेकर फैला आक्रोश
एसएफआई की ओर से बनाई गई आपत्तिजनक पेंटिंग को लेकर लोगों में गुस्सा फूट गया है। ये आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही केरल की कासरगोड सेंट्रल यूनिवर्सिटी से भी आरोपी छात्रों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटो देख नाराज लोगों कई कमेंट्स भी आ रहे हैं। लोग ऐसे अराजक तत्वों पर सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।