पुणे में सड़क पर चलता टैंकर अचानक हुआ गायब, देखें हैरान करने वाला VIDEO

पुणे में सड़क पर चलते हुए नगर निगम के एक पानी के टैंकर के अचानक गायब होने की घटना सामने आई है. टैंकर के नीचे की जमीन धंसने से यह हादसा हुआ, गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बच गया.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 21, 2024 5:35 AM IST / Updated: Sep 21 2024, 11:43 AM IST

पुणे.  पुणे में बुधवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी जब नगर निगम का एक पानी का टैंकर सड़क पर चलते-चलते अचानक गायब हो गया. दरअसल, सड़क पर अचानक एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसमें पानी से भरा टैंकर समा गया. गनीमत रही कि चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और टैंकर को बाहर निकाला गया.

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना पुणे के बुधवार पेठ इलाके में मुख्य डाकघर के पास हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही टैंकर गड्ढे वाली जगह पर पहुंचता है, अचानक पीछे का हिस्सा धंसने लगता है और देखते ही देखते पूरा टैंकर गड्ढे में समा जाता है. चूंकि टैंकर का अगला हिस्सा गड्ढे में नहीं समाया था, इसलिए चालक को बाहर निकलने का मौका मिल गया.

Latest Videos

 

पुणे नगर निगम के कमिश्नर राजेंद्र भोसले ने बताया कि जिस जगह पर यह घटना घटी है, वहां पहले एक कुआं हुआ करता था. उसे मिट्टी और कंक्रीट से बंद कर दिया गया था. लेकिन पानी रिसने के कारण मिट्टी ढीली हो गई और यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मुख्य डाकघर के पास पानी रिसने की कई शिकायतें पहले भी आ चुकी थीं. हालांकि, उस समय मरम्मत करा दी गई थी. लेकिन इस बार पुराने कुएं वाली जगह पर पानी रिसने के कारण मिट्टी ढीली हो गई और टैंकर का भार वह सहन नहीं कर पाई.

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को बाहर निकाला गया. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कमिश्नर राजेंद्र ने शहर के अन्य इलाकों में भी पानी रिसने की शिकायतों की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि इसी तरह की एक घटना 2021 में मुंबई में भी हुई थी, जब भारी बारिश के कारण घाटकोपर में एक पार्किंग स्थल पर बने गड्ढे में एक कार समा गई थी. गनीमत रही थी कि उस समय कार में या आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ था. जांच में पता चला था कि वहां पहले एक कुआं हुआ करता था, जिसे सही तरीके से बंद नहीं किया गया था.

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?