मनोरमा खेडकर मामले में पुणे पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जानें क्या किया जब्त?

प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के घर से पुणे पुलिस ने जमीन विवाद से संबंधित जरूरी सबूत इकट्ठा किया है। इसके बाद पुलिस अपना शिकंजा कसेगी।

Manorama Khedkar Case: पुणे पुलिस ने कथित तौर पर विवादित IAS ट्रेनी अफसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के घर से पुलिस ने एक पिस्तौल और तीन गोलियां जब्त की हैं, जिसका इस्तेमाल जमीन विवाद को लेकर किसान को धमकी देने के लिए किया था। इस मामले से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बंदूक को हवा में लहराया गया था। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही एसयूवी को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया था।

मनोरमा खेडकर पर हत्या के प्रयास समेत कई आरोप हैं। इसके लिए FIR में IPC की धारा 307 (हत्या करने की कोशिश) को जोड़ा गया है। आरोपी महिला के पति और तीन अन्य पर 4 जून, 2023 को पुणे की मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर पंढरीनाथ पासलकर (65) को बंदूक से धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

Latest Videos

 

 

ये भी पढ़ें: पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने पकड़ा, जानें किस मामले में जाना पड़ सकता है जेल

मनोरमा खेडकर से कैसे जुड़े तार?

मनोरमा खेडकर पूजा खेडकर की मां है। उसके खिलाफ पुलिस ने जांच तब शुरू की, जब बेटी के खिलाफ नकली दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगा। इसके बाद जांच के तार धीरे-धीरे परिवार वालों से जुड़ गए। जहां नई-नई जानकारी निकल कर सामने आई। जिसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली जानकारी ये थी कि पूजा खेडकर का परिवार बहुत ही पैसे वाला था। उसके पिता नौकरी पेशा थे। वहीं मां के करतूतों की भी खबर पुलिस को मालूम चली और फिर शिकंजा कसना शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें: पूजा खेडकर की मां पर पुलिस का शिकंजा तेज, FIR में धारा 307 को ठहराया सही

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान