Google आफिस में बम रखे जाने की धमकी: जांच में निकली अफवाह, कॉलर गिरफ्तार

Published : Feb 13, 2023, 12:41 PM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 01:00 PM IST
Google office bomb threat

सार

एक कॉलर ने मंगलवार को पुणे स्थित गूगल के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी। अनजान कॉल से हड़कम्प मच गया। इधर, पुलिस ने गूगल आफिस परिसर की छानबीन शुरु कर दी। सर्च के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया।

पुणे। एक कॉलर ने मंगलवार को पुणे स्थित गूगल के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी। अनजान कॉल से हड़कम्प मच गया। इधर, पुलिस ने गूगल आफिस परिसर की छानबीन शुरु कर दी। सर्च के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया। उधर, कॉल कर बम रखे जाने की बात करने वाले कॉलर को भी ट्रेस किया गया। पता चला कि कॉल हैदराबाद से आयी थी। पुलिस ने कॉल करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। उसने नशे की हालत में कॉल किया था।

सर्च अभियान में कुछ संदिग्ध नहीं मिला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बम रखे जाने की कॉल के बाद महाराष्ट्र पुलिस तुरंत एक्टिव हो गयी और मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरु कर दिया। उस दौरान पूरे परिसर को भी अलर्ट पर रखा गया था। जिस नम्बर से धमकी भरा फोन आया था। उसे ट्रेस किया गया तो वह हैदराबाद का निकला। कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुम्बई के बीकेसी आफिस को आयी थी कॉल

पुलिस उपायुक्त, विक्रांत देशमुख के मुताबिक गूगल का आफिस, पुणे के मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला कामर्शियल बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर है। मुम्बई के बीकेसी कार्यालय को फोन पर धमकी मिली थी कि पुणे के गूगल आफिस में बम रखा है। सूचना प्राप्त होने के बाद पुणे पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने परिसर की तलाशी ली।

केस दर्ज कर जांच शुरु

जांच के दौरान कॉल फर्जी पायी गयी। कॉल करने वाले शख्स को हैदराबाद पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया है। कॉल करने वाले आरोपी का नाम पनायम शिवानंद है। उसने नशे की हालत में फोन किया था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी