क्लासिक और विंटेज कारों का कलेक्शन है इस म्यूजियम की पहचान, इंदिरा गांधी की इम्पाला-बाल ठाकरे की मर्सिडीज बढाती हैं रोमांच

यह म्यूजियम क्लासिक और विंटेज कारों के कलेक्शन के लिए जानी जाती है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की इम्‍पाला और बाला साहब ठाकरे की बुलेट प्रूफ फुल्ली ऑटोमेटिक एस क्लास मर्सिडीज़ भी यहां है। बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की गाड़ियां म्यूजियम को खास बनाती हैं।

पुणे। हम आज आपको जिस म्यूजियम के बारे में बताने जा रहे हैं, वह क्लासिक और विंटेज कारों के कलेक्शन के लिए जानी जाती है। यहां आप 40 से ज्यादा क्लासिक और विंटेज कारों का कलेक्शन देख सकते हैं। आप वर्ष 1963 की वह लाल इम्पाला कार भी देख सकते हैं, जिसकी सवारी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी किया करती थी। यह इम्पाला गाड़ी आज भी सड़क पर दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। बाला साहब ठाकरे की बुलेट प्रूफ फुल्ली ऑटोमेटिक एस क्लास मर्सिडीज़ भी रोमांच बढाती है। बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की फिल्मों में चलाई गई गाड़ियां भी यहां मौजूद हैं, जो इस म्यूजियम को खास बनाती हैं।

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की इम्पाला नीलामी में खरीदीं

Latest Videos

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की इम्पाला कार को 17 साल पहले सरकारी नीलामी में खरीदा गया था। 65 लाख अदा कर इम्पाला म्यूजियम में लायी गयी थी। वर्ष 1927 माडल की शेवरले स्पार्क म्यूजियम में मौजूद सबसे पुरानी कार है, यह कंवर्टिबल है।

विनोद खन्ना की मर्सिडीज बेंज, अमेरिकी और जर्मन पुलिस की गाड़ियां भी

स्वर्गीय अभिनेता विनोद खन्ना की दो दरवाजे वाली मर्सिडीज बेंज (1982) भी म्यूजियम की शोभा बढा रही है। वर्ष 1934 की ऑस्टिन भी यहां मौजूद है। लंदन टैक्सी, अमेरिकी और जर्मन पुलिस की गाड़ियां भी आप यहां देख सकते हैं तो हॉलीवुड स्टार अल पचीनो की टू डोर स्पोर्ट्स मर्सिडीज़ भी।

लुल्ला नगर क्षेत्र में है म्यूजियम

यह म्यूजियम पुणे के लुल्ला नगर क्षेत्र में स्थित है। कारोबारी सुभाष सणस के शौक, जुनून और लगाव की वजह से यह म्यूजियम क्लासिक और विंटेज कारों को सहेजे हुए है। आम लोग हफ्ते में छह दिन इस म्यूजियम में गाड़ियों के कलेक्शन को नि:शुल्क देख सकते हैं।

छोटी उम्र में लगा कारों के कलेक्शन का चस्का

सिर्फ रविवार को म्यूजियम में गाड़ियां नहीं देखी जा सकती है। सणस का कहना है कि उन्हें छोटी उम्र में ही कारों के कलेक्शन का चस्का लगा था। उन्होंने 1934 में पहली बार बनी ऑस्टिन कार खरीदा, उसके इंजन को हैंडल से घुमाना पड़ता था।

इन फिल्मी सितारों की भी गाड़ियां

-अभिनेता राजेंद्र कुमार की 2805 क्लास मैनुअल मर्सिडीज-1977 मॉडल।

-राजेश खन्ना की शेवरलेट नोवा।

-वह मोटरसाइकिल, जिसे फिल्म ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर ने चलाया था।

-कमल हसन की फिल्मों में चलाया गया लम्ब्रेटा स्कूटर।

-7 विंटेज स्कूटर एंड बाइक्स के कई मॉडल।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!