Pune Porsche Car accident case: आरोपी के पिता को कोर्ट ने 7 जून तक के लिए भेजा जेल, 5 जून तक आरोपी किशोर भी रिमांड पर

बिना लाइसेंस के ही अपने पिता की लग्जरी पोर्श कार चला रहे किशोर को बीते दिनों नाबालिग मानते हुए जमानत मिल गई थी लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए उसे 5 जून तक रिमांड पर भेज दिया है।

Pune Porsche Car accident case: पुणे में पोर्श कार से दो बाइक सवारों को उड़ाने वाले आरोपी कथित किशोर के पिता को कोर्ट ने 7 जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है। किशोर पर आरोप है कि उसने एक पब में बेतहाशा शराब पीकर अत्यधिक तेज गति से गाड़ी चलाई और दो लोगों को रौंद दिया। बिना लाइसेंस के ही अपने पिता की लग्जरी पोर्श कार चला रहे किशोर को बीते दिनों नाबालिग मानते हुए जमानत मिल गई थी लेकिन कोर्ट ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए उसे 5 जून तक रिमांड पर भेज दिया है। अब बेटा 5 जून तक तो पिता 7 जून तक रिमांड पर रहेंगे।

15 घंटे में ही आरोपी को जमानत

Latest Videos

दरअसल, पोर्श कार एक्सीडेंट का मामला उस समय तूल पकड़ा जब इसके आरोपी कथित नाबालिग क महज 15 घंटे में ही जमानत मिल गई। किशोर न्याय बोर्ड ने किशोर को सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों का निबंध लिखने की हास्यास्पद शर्त रखी। हालांकि, मामला तूल पकड़ने और हर ओर आलोचना के बाद किशोर न्याय बोर्ड ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए 23 मई को आरोपी किशोर को रिमांड पर 5 जून तक के लिए भेज दिया।

पुलिस को शक सीसीटीवी फुटेज से हो सकता है छेड़छाड़

उधर, पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उसे इस मामले में विस्तृत जांच की आवश्यकता है। आरोपी किशोर के पिता पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई है। पुलिस ने पिता का मूल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। किशोर ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से कार चलाने और दो लोगों को कुचलने के पहले एक पब में दोस्तों के साथ जमकर शराब पी थी। घटना के पहले उसने पब को 48000 रुपये पेमेंट किया था। सबसे अहम बात यह कि लग्जरी स्पोर्ट्स कार पोर्श काफी दिनों से बगैर रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ती रही लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसे छूने तक की कोशिश नहीं। पुलिस ने बताया कि पोर्श को ब्रह्मा लेजर्स के नाम पर खरीदा गया था लेकिन कभी पंजीकृत नहीं किया गया।

क्या है किशोर पर आरोप?

पुलिस एफआईआर के अनुसार, भारी मात्रा में शराब पीने के बाद किशोर ने तेज स्पीड में अपनी पोर्श कार ड्राइव की। कार करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उसने नशे में चलाई। इस स्पीड में अनियंत्रित होकर वह कल्याणी नगर क्षेत्र में रविवार को दो बाइक सवारों को हिट किया। दोनों की इसमें मौत हो गई। बाइक सवार आईटी प्रोफेशनल्स थे। दोनों अनिस अवधिया और अश्विनी कोष्टा, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी किशोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद उसे पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जहां उसे कुछ ही घंटों में जमानत मिल गई।

यह भी पढ़ें:

पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले पब को किया गया सील, बार मैनेजर व मालिक अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी