इतनी स्पीड में थी पोर्श कार 15 फीट ऊपर उछली लड़की, पुणे कांड में खुले कई राज, ब्लड सैंपल बदलने के 3 लाख रुपए भी जब्त

पुणे में हुए पोर्श कार हादसे को हुए कई दिन बीत चुके हैं। लेकिन हर दिन इस मामले में एक के बाद एक राज खुलते जा रहे हैं। इस मामले में अब चश्मदीद ने ऐसी कई बातें बताई है। जो सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

 

पुणे. पोर्श कार भयंकर स्पीड में थी। इस कारण जैसे ही रईसजादे ने बाइक को टक्कर मारी, वैसे ही बाइक पर सवार लड़की 15 फीट ऊपर उछलकर गिरी थी। जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कार के सभी एयरबैग्स खुल गए थे। इस कारण वे सभी आसानी से बाहर निकल गए थे। ऐसे में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आरोपियों को पकड़कर जमकर पिटाई भी की। इसके बाद जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने ब्लड सैंपल बदलने के लिए दिये गए 3 लाख रुपए भी जब्त कर लिये हैं।

 

Latest Videos

ब्रह्मा रियलटी बिल्डर का बेटा

ये बात मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों ने बताई। उन्होंने कहा कि जब भीड़ द्वारा लड़कों को पीटा जा रहा था, तभी किसी ने रईसजादे को भी पहचान लिया था। तो पीछे से आवाज आने लगी कि ये तो ब्रह्मा रियलटी बिल्डर का बेटा है। लेकिन तब तक आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को बालिग की तरह ही सजा देने की अपील की थी। लेकिन कोर्ट से नाबालिग को कुछ शर्तों के आधार पर छोड़ दिया था।

ये था पूरा मामला

दरअसल ब्रह्मा रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल का 17 वर्षीय बेटा शराब के नशे में पोर्श कार दौड़ा रहा था। तभी उसने बाइक पर सवार होकर घर जा रहे दो इं​जिनियरों को कुचल दिया था। जिसमें एक लड़की की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं लड़के की इलाज के दौरान मौत हुई थी। इस घटना के बाद आरोपी की कुछ ही घंटों में जमानत हो गई थी। चूंकि वह नाबालिग था। इस कारण उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन ​जो हादसा उसने किया था। उससे हर कोई चाहता था कि उन्हें भी आरोपी की तरह ही सजा मिले। आपको बतादें कि नाबालिग फिलहाल सुधार गृह में है। उसे नाबालिग होने के कारण चंद शर्तों पर जमानत मिल गई थी।

पुणे पोर्श कार के कुछ अहम खुलासे

यह भी पढ़ें : खाटू श्याम की दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव, मंदिर जाने से पहले जरूर दें ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM