Video:पुणे में पहले खीचें महिला के बाल और जड़ दिया जोरदार घुसा, लहूलुहान हुआ...

पुणे की डिजिटल कंटेंट क्रिएटर जेरिलन डिसिल्वा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि शनिवार को बानर-पाशन लिंक रोड पर गाड़ी चलाते समय उन पर हिंसक हमला किया गया।

पुणे रोडरेज वीडियो। पुणे में दो बच्चों के साथ स्कूटर पर सफर करने वाली एक महिला पर बुर्जुग आदमी ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। आगे निकलने के लिए जगह न दिए जाने पर बूढ़े व्यक्ति ने अजीबो-गरीब कदम उठाया। पहले तो महिला के बाल खींचे और दो बार इतनी जोर से मुक्का मारा कि उसकी नाक से काफी खून बहने लगा।

जेरलिन डी'सिल्वा नाम की सोशल मीडिया कटेंट क्रिएटर ने आपबीती बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया- "वो अपने बच्चों के साथ स्कूटर पर पाशान-बानेर लिंक रोड पर जा रही थी। कार में एक आदमी लगभग 2 किमी तक से उनके पीछे तेजी से चला आ रहा था। मैं सड़क के बायीं और खड़ी थी। तभी कार चलाने वाले बुर्जुग शख्स ने आगे निकल गया और उसके स्कूटर के सामने रुक गया। वह बहुत गुस्से में कार से बाहर निकला। उसने मुझे दो बार मुक्का मारा।"

Latest Videos

 

 

पुणे की पीड़ित महिला ने दिया बयान

पीड़ित महिला ने कहा- "मेरे दो बच्चे थे। बुर्जुग शख्स को उनकी कोई परवाह नहीं थी।मुझे कुछ भी हो सकता था। ये शहर कितना असुरक्षित है। लोग पागलों की तरह व्यवहार क्यों कर रहे हैं? एक महिला ने मेरी मदद की।" NDTV से बात करते हुए डिसिल्वा के चाचा विशाल ने कहा- “घटना के बाद उन्होंने उन्हें फोन किया और वह उनसे मिलने अस्पताल गए।उसने मुझे बताया कि कार में बैठे व्यक्ति ने बिना किसी कारण के उस पर हमला किया। स्कूटर ने उसकी कार को नहीं छुआ। उसने शायद यह दिखाने के लिए ऐसा किया कि वह कितना शक्तिशाली था। वह कार से उतर गया, उससे पूछा कि वह इस तरह क्यों जा रही थी और उस पर हमला करना शुरू कर दिया। आदमी की पत्नी उसके साथ थी लेकिन उसने रोकने की कोशिश नहीं की, बच्चों को शारीरिक चोट नहीं आई लेकिन वे डरे हुए थे और चिल्ला रहे थे।”

ये भी पढ़ें: 72 घंटे-6 टीमों का जाल, जानें कैसे चंगुल में आया BMW हिट-एंड-रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान