
Saif Ali Khan attacker detained: मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला करने वाला संदिग्ध हमलावर छत्तीसगढ़ में अरेस्ट किया गया है। हमले के बाद से मुंबई पुलिस की 30 टीमें उसकी तलाश में लगी थी। तीन दिनों से वह पुलिस की पहुंच से दूर था। हालांकि, छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरोपी को हिरासत में लिए जाने का दावा किया जा रहा है। सैफ अली खान को गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। चाकू का वार सैफ के गर्दन और रीढ़ के पास होने से उनकी हालत गंभीर हो गई थी।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध 31 साल का आकाश कन्नौजिया, मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में पकड़ा गया है। आरपीएफ (RPF) के अनुसार: यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई फोटो और जानकारी के आधार पर की गई। आरोपी जैसे एक व्यक्ति की ट्रेन में होने की सूचना मिलने पर उसकी पड़ताल की गई। मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पहुंचने पर संदिग्ध को जनरल डिब्बे से हिरासत में लिया गया। RPF अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से बात कराई गई है। मुंबई पुलिस की एक टीम संदिग्ध की पहचान की पुष्टि करने के लिए दुर्ग पहुंच रही है।
हमले के बाद सैफ अली खान को तत्काल एक ऑटोरिक्शा के जरिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने पांच घंटे की सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला था। उन्हें छह बार चाकू मारा गया था। हालांकि, अब उनकी हालत अब स्थिर है। शनिवार को सैफ अली खान ने वीडियो कॉल के माध्यम से उस ऑटो ड्राइवर से बात की जिसने उनको अस्पताल पहुंचाया था।
सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को लाल स्कार्फ और बैग के साथ सैफ अली खान के अपार्टमेंट की सीढ़ियों से भागते हुए देखा गया। बाद में उसे बांद्रा और दादर रेलवे स्टेशन पर भी देखा गया। मुंबई पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए 30 से अधिक टीमें गठित की थी। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने दावा किया था कि यह हमला लूटपाट के इरादे से किया गया और इसमें किसी अंडरवर्ल्ड गैंग का हाथ नहीं है।
यह भी पढ़ें:
'IPS सब जानता है'...संजय रॉय आखिर किसकी ओर कर रहा इशारा? कौन है वह राजदार?
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।