सलमान खान की जान की कीमत 25 लाख रुपए, बिश्नोई गैंग फायरिंग केस से जुड़े चार्जशीट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा (Bandra) स्थित घर पर बीते 14 अप्रैल को जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) गैंग से कथित तौर पर जुड़े दो लोगों ने गोलियां चलाईं थी।

sourav kumar | Published : Jul 2, 2024 7:41 AM IST

Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा (Bandra) स्थित घर पर बीते 14 अप्रैल को जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) गैंग से कथित तौर पर जुड़े दो लोगों ने गोलियां चलाईं थी। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने चार्जशीट पेश करते हुए दावा किया है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश के लिए ₹25 लाख की सुपारी दी थी। HT English ने NDTV की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों के खिलाफ दायर नए आरोपों में हत्या की साजिश के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इसे साफ पता चल रहा है कि मर्डर करने से जुड़े साजिश में लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन दिख रहा है।

सलमान खान के घर पर गोली चलाने से जुड़े मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही दायर आरोप पत्र में हत्या की साजिश और अन्य गंभीर अपराधों के आरोप दर्ज किए गए हैं। आरोप पत्र से पता चलता है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान का मर्डर करने के लिए ₹25 लाख की सुपारी दी थी। हत्या की साजिश अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच कई महीनों में रची गई थी। जांच में आगे पता चला कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पाकिस्तान से विशेष और एडवांस बंदूकें हासिल करने की कोशिश कर रहा था, जिसमें AK-47, AK-92, M राइफल और तुर्की निर्मित जिगाना पिस्तौल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 'मैं सलमान खान को मारने जा रहा हूं', सुपरस्टार को फिर मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला की तरह मर्डर करने का प्लान

महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र के मुताबिक, बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को भी उसी तरह से मारने की कोशिश की थी, जैसे सिद्धू मूसेवाला ने की थी। प्लान के मुताबिक एक्टर पर या तो फिल्म की शूटिंग के दौरान या जब वह अपने पनवेल फार्महाउस से बाहर निकलते तो हमला किया जाता। आरोपपत्र से ये भी पता चला कि सलमान खान और उनके आंदोलन पर नज़र रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही थी। कथित तौर पर कम से कम 60 से 70 लोगों ने अभिनेता के मुंबई स्थित घर,पनवेल फार्महाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी थी।

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर पर गोलीबारी: फॉरेंसिक टीम ने मामले में किया बड़ा खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

टोंक: गलत ले लिया... अरे बाप रे कहते रह गए लोग और पानी में समां गया ट्रक, Shocking Video
हाथरस हादसे की जांच करने मौके पर पहुंची आयोग की टीम, मीडिया को दूर रहने का निर्देश
Hathras Stampede: देव प्रकाश मधुकर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 'भोले बाबा' का है राइट हैंड
अनंत-राधिका संगीत सेरेमनी: Salman-Dhoni से लेकर नेहा शर्मा तक, लगा VIPs का तांता
Priyanka Kakkar ने क्यों कहा ड्रामेबाजी और नौटंकी बंदकर दे भाजपा #Shorts