समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत: CBI जांच में जबर्दस्ती कार्रवाई से मिली सुरक्षा, आर्यन खान ड्रग्स केस में 25 करोड़ रिश्वत मांगने का है आरोप

Published : May 19, 2023, 07:21 PM ISTUpdated : May 20, 2023, 12:27 AM IST
aryan khan drugs case, mumbai drugs case, cruise drugs case, ips sanjay kumar singh, ncb, Sameer Wankhede, mumbai ncb, sanjay kumar singh profile, who is ipm sanjay kumar singh, crime news, shocking news, trending news, viral news, shocking trending news, ajab gajab, weird news

सार

NCB के पूर्व जोनल निदेशक ने High Court का दरवाजा खटखटाया था कि शाहरुख खान से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए CBI द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR को रद्द कर दिया जाए

Sameer Wankhede news updates: क्रूज ड्रग्स केस में फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को अरेस्ट करने वाले तत्कालीन एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने जबरन वसूली के मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ किसी भी जबर्दस्ती कार्रवाई से सुरक्षा प्रदान किया है। सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ आर्यन खान को ड्रग्स केस को बचाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगे जाने का केस दर्ज किया है।

आर्यन खान को फंसाने और वसूली का केस दर्ज किया है सीबीआई ने

एनसीबी मुंबई के पूर्व चीफ समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में फंसाने के लिए कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया था।

बीते साल एनसीबी से हटा दिया गया था, चेन्नई हो गया था ट्रांसफर

एनसीबी के विवादित जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को सरकार ने बीते साल मई में चेन्नई ट्रांसफर कर दिया था। इसके पहले फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के आरोपी समीर वानखेड़े पर इरादतन आर्यन खान पर कार्रवाई के आरोप लगने के बाद दिल्ली बुला लिया गया था। आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद समीर वानखेड़े पर शिकंजा कसा जाने लगा था। चेन्नई ट्रांसफर किए जाने के बाद वह टैक्स पेयर्स सर्विस डायरेक्ट्रेट में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

क्या है आर्यन खान ड्रग्स केस?

अक्टूबर 2021 में एनसीबी के तत्कालीन मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारने के बाद आर्यन खान और अन्य को गिरफ्तार किया था। प्रारंभ में मामले में ड्रग्स रखने, खपाने और तस्करी के आरोप लगाए गए थे। अधिकारियों ने कहा था कि 22 दिन जेल में बिताने वाले आर्यन खान को मई 2022 में एनसीबी ने पर्याप्त सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी थी। एनसीबी टीम और वानखेड़े के खिलाफ मनमानी के आरोपों के कारण एक अलग विजिलेंस इंक्वायरी की गई थी।

यह भी पढ़ें:

शाहरूख खान के बेटे से ड्रग्स केस में 25 करोड़ रुपये डिमांड करने के आरोपी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति आई सामने, बताई यह बातें

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी