T20 विश्वकप विजेता टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में उमड़ी मुंबई, भीड़ में कई घायल, सांस फूलने पर अस्पताल ले जाया गया

टी20 विश्वकप विजेता टीम इंडिया की मुंबई के मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाली गई। इसमें समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान पुलिस के मुताबिक धक्कामुक्की में कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। 

 

मुंबई। टीम इंडिया की मुंबई में निकाली गई विक्ट्री परेड में जनसैला उमड़ा। इस दौरान मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक केवल लोगों का हुजूम ही नजर आ रहा था। हाथों में झंडा लिए मानों लाखों की संख्या में लोग टीम इंडिया को चीयर करने सड़कों पर उतर आए हों। पुलिस के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर एकत्र हुए कई प्रशंसक को धक्कामुक्की में चोटें भी आई हैं। कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्हें भारी भीड़ के चलते सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी। हाल ये हो गया था कि वे किसी तरह भीड़ से निकलकर घर जा सके।  

कुछ लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ऑफिस से लौटते समय पता चला था कि टीम इंडिया 5 से 6 बजे के बीच मरीन ड्राइव पहुंचेगी, लेकिन टीम को आने में देर हो गई। भीड़ बढ़ती जा रही थी और पुलिस भी इतनी संख्या में सड़कों पर उतरे लोगों के लिए नाकाफी दिख रही थी। बाद में विजय परेड के दौरान लोगों ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद कुछ लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। घटना रात 8:15 से 8:45 के बीच हुई। शुक्र है कोई बड़ी हादसा नहीं हुआ। 

Latest Videos

पढ़ें T20 World Cup 2024: विजय परेड के लिए सड़क पर उतरे लाखों लोग, एम्बुलेंस को दिया रास्ता, देखें वीडियो

विक्ट्री परेड में बेहोश होने पर अस्पताल पहुंचे
मुंबई विक्ट्री परेड में भीड़ के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के ऋषभ महेश यादव अचानक बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित ने बताया कि भीड़ बढ़ने के काऱण इतना सफोकेशन हो गया कि सांस लेने में दिक्कत होने लगी और मैं बेहोश हो गया। मुझे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद मुझे राहत मिली। मुझे ही नहीं कई सारे महिलाओं और बच्चों को भी भीड़ बढ़ने के कारण दिक्कल होने लगी थी और वे बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar