महाराष्ट्र चुनाव से पहले शरद पवार ने किया बड़ा ऐलान...सुनकर Shocked रह गए समर्थक

Published : Nov 05, 2024, 04:45 PM IST
Sharad Pawar

सार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा करके एक बार फिर सबको चौंका दिया है। जानें उन्होंने सन्यास लेने की क्या वजह बताई और उनका आगे का क्या प्लान है। 

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-SP) प्रमुख शरद पवार ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर एक बार फिर से सबको चौंका दिया। मंगलवार को अपने पोते युगेंद्र पवार के चुनाव प्रचार के दौरान बारामती में आयोजित एक जनसभा में पवार ने कहा कि उनका अब कोई चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है, क्योंकि उनका राज्यसभा कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है।

शरद पवार ने अब तक कितने चुनाव लड़े?

शरद पवार ने कहा, "मैंने अब तक 14 चुनाव लड़े हैं। राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद मैं सोच रहा हूं कि मुझे अपने संसदीय पद से भी अलग हो जाना चाहिए। मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा और अब किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाए।

महाराष्ट्र के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं शरद पवार

तीन बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके पवार ने समाज सेवा जारी रखने का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें लोगों की सेवा करने के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं है। "मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं और अभी मेरा कार्यकाल डेढ़ साल और है। मैं ग्रामीण और पिछड़े इलाकों, खासकर आदिवासी क्षेत्रों के लिए काम करता रहूंगा।"

कब समाप्त होगा राज्यसभा का कार्यकाल?

शरद पवार का राज्यसभा कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा। पवार ने अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए बताया कि करीब 30 साल पहले उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति पर ध्यान केंद्रित किया और राज्य की जिम्मेदारी अजित पवार को सौंपी थी। अब उनकी योजना है कि अगले 30 साल तक नई पीढ़ी राज्य की जिम्मेदारी संभाले।

7 बार के विधायक अजीत पवार को भतीजे युगेंद्र से मिल रही टक्कर

बारामती में इस साल फिर से पवार परिवार की भीतरी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलेगी, जहां 7 बार के विधायक रहे अजित पवार का मुकाबला उनके भतीजे युगेंद्र पवार से होगा। इस हाई-प्रोफाइल सीट पर इस साल दूसरी बार पवार बनाम पवार मुकाबला देखने को मिलेगा, जब अजित पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारा है।

 

ये भी पढ़ें…

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर महासंग्राम, सबसे अधिक और सबसे कम कैंडिडेट कहां?

महाराष्ट्र चुनाव 2024: बागियों की वापसी के बाद किसे मिली कितनी सीटें?

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत