छत्रपति शिवाजी महाराज के रायगढ़ किले में शरद पवार ने लांच किया अपना नया सिंबल 'तुतारी/तुरहा बजाता आदमी', खुली पालकी में पहुंचे

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद पवार को चुनाव आयोग ने तुरहा बजाता आदमी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है। शरद पवार ने भव्य स्तर पर चुनाव चिह्न 'तुतारी/तुरहा बजाता आदमी' लांच किया। सिंबल लांच छत्रपति शिवाजी महराज के रायगढ़ किले में किया गया।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 24, 2024 9:18 PM / Updated: Feb 24 2024, 09:19 PM IST
15

एनसीपी शरदचंद पवार के नया सिंबल लांच सेरेमनी में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार खुली पालकी में बैठकर रोपवे तक पहुंचे। पालकी खुली हुई थी और उसे आधा दर्जन के आसपास कहार उठाए हुए थे। 83 वर्षीय शरद पवार को कहार रोपवे तक पहुंचाया। रायगढ़ किला 44000 फीट ऊंचाई पर स्थित है।

25

छत्रपति शिवाजी महराज की भव्य प्रतिमा का माल्यार्पण शरद पवार ने किया। कार्यकर्ताओं ने शरद पवार को एक विशेष पगड़ी पहनाई। समारोह में एक दर्जन से अधिक तुरहा वादकों ने उसे बजाया।

35

शरद पवार ने अपने नए सिंबल को एनसीपी शरदचंद पवार को समर्पित करते हुए इसे खुशी का बिगुल बताया। उन्होंने कहा कि यह तुतारी या तुरहा जनता के लोकतंत्र को बहाल करने में मदद करेगा। सीनियर पवार ने कहा: 'तुतारी' संघर्ष के युग की शुरुआत करती है। जनता के लिए, यह लोकतंत्र वापस लाएगी। हम छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेंगे और एनसीपी (एसपी) बिगुल बजाते हुए आगे बढ़ेगी।

45

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने करीब 25 साल पहले कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नींव रखी थी। पीएम संगमा के साथ शरद पवार ने एनसीपी बना इसके अध्यक्ष बनें। करीब ढाई दशक से अध्यक्ष रहे शरद पवार को बीते साल 2023 के जुलाई में झटका लगा। उनके भतीजा अजीत पवार ने कई दर्जन विधायकों के साथ पार्टी से बगावत कर महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने का फैसला किया। इसके बाद शरद पवार और अजीत पवार, अपने अपने गुटों के साथ असली एनसीपी का दावा करने लगे।

55

इस साल 2024 में फरवरी के शुरूआत में चुनाव आयोग ने अजीत पवार के गुट को असली एनसीपी मानते हुए उसे पार्टी का नाम और सिंबल अलॉट कर दिया। शरद पवार गुट को एनसीपी शरदचंद पवार नाम दिया और तुरहा बजाता आदमी सिंबल भी अलॉट किया।

यह भी पढ़ें:

पहली जुलाई से नया क्रिमिनल लॉ लागू होगा: अब 420 नहीं 316 कहिए जनाब, हत्या करने वाला नहीं रहेगा 302 का आरोपी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos