नागपुर में पूरे परिवार ने पेपर पर साइन कर लगा ली फांसी, वजह बेटे का दुख...

Published : Oct 02, 2024, 02:46 PM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 03:05 PM IST
shocking stories nagpur news

सार

नागपुर जिले के मावड़ गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में फंदे से लटके मिले, पुलिस को शुरुआती जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है।

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के चार लोगों की लाशे उनके ही घर में फंदे पर लटकी मिली है। इस घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की शुरूआती जांच में लग रहा है कि यह मामला सामूहिक सुसाइड से जुड़ा हुआ है।

सुसाइड नोट पर थे सभी के साइन

दरअसल, यह घटना नागपुर जिले के मावड़ गांव की है, जहां बुधवार सुबह चारों शव मिले हैं। मृतकों की पहचान 68 वर्षीय विजय माधवकर पचोरी, उनकी पत्नी 55 वर्षीय माला और उनके दो बेटे 38 वर्षीय गणेश और 36 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सभी सदस्यों के साइन किए हुए हैं।

बड़ा बेटा सभी परिवार की मौत की वजह

सुसाइड नोट और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि पूरा परिवार पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। तनाव की वजह है विजय माधवकर का बड़ा बेटा गणेश, जिसकी कुछ दिन पहले गिरफ्तारी हुई है, जो कि धोखाधड़ी मामले में मध्य प्रदेश के पांढुर्ना पुलिस स्टेशन में बंद है। बता दें कि परिवार के मुखिया विजय पचौरी रिटायर्ड टीचर थे जो कि अपनी पत्नी माला बाई के साथ रहते थे।

जानिए सुसाइड में मरने से पहले क्या लिख गए

बता दें कि प्रमुख्य रूप से मौत की वजह का तो पता नहीं चल सका है। लेकिन मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा-बेटे के फ्रॉड केस में नाम आने के बाद परेशान होकर हम आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि अगर बेटे की वजह से दुखी थे तो पूरा परिवार क्यों आत्महत्या करेगा। मामेल की जांच चल रही है, हो सकता है कुछ और वजह रही होगी।

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी