नागपुर में पूरे परिवार ने पेपर पर साइन कर लगा ली फांसी, वजह बेटे का दुख...

नागपुर जिले के मावड़ गांव में एक ही परिवार के चार लोगों के शव उनके घर में फंदे से लटके मिले, पुलिस को शुरुआती जांच में सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है।

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक परिवार के चार लोगों की लाशे उनके ही घर में फंदे पर लटकी मिली है। इस घटना की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस की शुरूआती जांच में लग रहा है कि यह मामला सामूहिक सुसाइड से जुड़ा हुआ है।

सुसाइड नोट पर थे सभी के साइन

Latest Videos

दरअसल, यह घटना नागपुर जिले के मावड़ गांव की है, जहां बुधवार सुबह चारों शव मिले हैं। मृतकों की पहचान 68 वर्षीय विजय माधवकर पचोरी, उनकी पत्नी 55 वर्षीय माला और उनके दो बेटे 38 वर्षीय गणेश और 36 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। बता दें कि पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सभी सदस्यों के साइन किए हुए हैं।

बड़ा बेटा सभी परिवार की मौत की वजह

सुसाइड नोट और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सामने आया है कि पूरा परिवार पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। तनाव की वजह है विजय माधवकर का बड़ा बेटा गणेश, जिसकी कुछ दिन पहले गिरफ्तारी हुई है, जो कि धोखाधड़ी मामले में मध्य प्रदेश के पांढुर्ना पुलिस स्टेशन में बंद है। बता दें कि परिवार के मुखिया विजय पचौरी रिटायर्ड टीचर थे जो कि अपनी पत्नी माला बाई के साथ रहते थे।

जानिए सुसाइड में मरने से पहले क्या लिख गए

बता दें कि प्रमुख्य रूप से मौत की वजह का तो पता नहीं चल सका है। लेकिन मौके से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा-बेटे के फ्रॉड केस में नाम आने के बाद परेशान होकर हम आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि अगर बेटे की वजह से दुखी थे तो पूरा परिवार क्यों आत्महत्या करेगा। मामेल की जांच चल रही है, हो सकता है कुछ और वजह रही होगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद