62 साल के कुली ने आधी रात वो किया कि अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत को 1983 की 'कुली' याद आ गई

Published : Mar 22, 2023, 11:46 AM ISTUpdated : Mar 22, 2023, 11:48 AM IST
 Deepak Sawant phone

सार

1983 में अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म 'कुली' आई थी। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड ने कुलियों के जिंदगी को सामने लाने की कोशिश की थी। उन्हें देशभर में एक गौरव दिलाया था। एक बार फिर से कुली मीडिया की सुर्खियों में हैं।

मुंबई. 1983 में अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म 'कुली' आई थी। इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड ने कुलियों के जिंदगी को सामने लाने की कोशिश की थी। उन्हें देशभर में एक गौरव दिलाया था। एक बार फिर से कुली मीडिया की सुर्खियों में हैं।

दशरथ दौंड दादर स्टेशन पर कुली हैं। वे एक दिन में मुश्किल से 300 रुपये कमा पाते हैं। यहां वे करीब तीन दशकों से कुली के लिए काम कर रहे हैं। सोमवार(20 मार्च) को, जब उन्होंने देखा कि स्टेशन की एक बेंच पर किसी का गलती से एक हाई-एंड(high class) फोन छूट गया है। 62 वर्षीय दौंड ने इसे थोड़ी देर के लिए भी अपने पास रखने का मोह नहीं किया। कुली दौंड ने तुरंत गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी में फोन जमा कर दिया। उनके इस कदम की पुलिस ने सराहना की और उन्हें हैंडसेट के मालिक से इनाम भी मिला है।

पुलिस अधिकारियों ने बाद में पाया कि 1.4 लाख रुपये का हैंडसेट अभिनेता अमिताभ बच्चन के भरोसेमंद मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का था। सावंत परिवार ने दौंड को उसकी ईमानदारी के लिए 1,000 रुपये का नकद इनाम देने की पेशकश की।

दौंड ने बताया कि सोमवार को वे लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों का सामान ढोने का काम कर रहे थे। रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर वह दादर के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर काम खत्म कर चुके थे, जहां से अमृतसर की ओर एक ट्रेन जा रही थी। दौंड ने कहा-“मैं प्लेटफॉर्म पर टहल रहा था, जब मैंने बेंच पर एक फोन पड़ा देखा। मैंने उसे उठाया और पास बैठे यात्रियों से पूछा कि क्या यह उनका है। उन सभी ने कहा कि उनका नहीं है।"

इसके बाद दौंड सीधे दादर जीआरपी चौकी पहुंचे। उन्होंने कहा, "मैं गैजेट्स से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हूं और कभी भी किसी और का सामान अपने पास नहीं रखता।"

पुलिस को फोन देने के बाद दौंड सोने चले गए। कुछ देर बाद पुलिस ने उसे फोन किया। बताया कि उन्होंने हैंडसेट के मालिक का पता लगा लिया था। पुलिस विभाग और सावंत बुजुर्ग कुली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पापा की 'परी' के मोबाइल में 'पपाया' नाम से किसका नंबर सेवा था? गजब है 6-7 साल से केवल इंटरनेट कॉल पर बात करते थे पिता-बेटी

चौथी क्लास के बच्चे की बातें सुनकर CM गहलोत इतने प्रभावित हुए कि twitter पर वीडियो तक शेयर कर दिया

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक
महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ