सिगरेट जलाते ही केमिकल से भरे ड्रम में हुआ जोरदार धमाका, हादसे में दो स्क्रैप डीलरों ने गवांई जान

भिवंडी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। केमिकल से भरे ड्रम के पास एक व्यक्ति ने सिगरेट जला लिया। जिससे ड्रमों में आग लग गयी और जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के चपेट में आए दो व्यवसायियों की मौके पर ही मौत हो गई।

Contributor Asianet | Published : Feb 1, 2023 1:37 PM IST

ठाणे। भिवंडी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। ज्वलनशील रसायन (केमिकल) से भरे ड्रम के पास एक व्यक्ति ने सिगरेट जला लिया। इसके पहले की उन्हें अपनी लापरवाही से उपजे संकट की गंभीरता का एहसास होता, ड्रमों में आग लग गयी और जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के चपेट में आए दो व्यवसायियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तलावली नाका क्षेत्र स्थित सुमित होटल के पास की है।

इन दो की हुई मौत

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय दो व्यक्ति डायथिलीन ग्लाइकोल से भरे ड्रम के पास थे। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने सिगरेट जला लिया। सिगरेट जलाने के बाद एकाएक जोरदार विस्फोट हुआ। जिसकी आवाज दूर तक सुनी गई। इसकी वजह से इलाके में हड़कम्प मच गया। हादसे में रमजान मोहम्मद जमील शेख (45) और मोहम्मद इस्माइल शेख (38) की मौत हो गयी। मृतक स्क्रैप से जुड़ा कारोबार करते थे। इलाके में उन्हें स्क्रैप डीलर के तौर पर जाना जाता था।

 

 

नगर निगम की तरफ से दिया गया ये बयान

ठाणे नगर निगम ने घटना पर बयान दिया है। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत के अनुसार आग चार ड्रमों में लगी। जिसकी वजह से वह फटें और विस्फोट हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

गोदाम में लगी आग

ठाणे जिले के भिवंडी में बुधवार को इसी तरह की एक अन्य घटना हुई। तेल के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। हालांकि उस ​अग्निकांड में किसी को नुकसान नहीं हुआ है। पर आग लगने के बाद पूरा गोदाम पूरी तरह जल गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल पाया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तड़के साढ़े तीन बजे घटी। आग लगने की वजहें अस्पष्ट हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन