कल्याण में 4 दिन से बंद फ्लैट के अंदर निकली मां की लाश और जिंदा बेटा

Published : Aug 02, 2024, 03:10 PM ISTUpdated : Aug 02, 2024, 04:52 PM IST
kalyan

सार

महाराष्ट्र के कल्याण में एक बेटा अपनी मां की मौत हो जाने पर चार दिनों तक लाश के पास ही बैठा रहा। जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।

कल्याण. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित कल्याण में 14 साल का एक लड़का अपनी मां की लाश के पास पिछले 4 दिन से बैठा था। इस बात का खुलासा गुरुवार को तब हुआ, जब पड़ोस में रहने वाले लोगों को बंद फ्लैट से बदबू आने लगी थी। उन्होंने परेशान होकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस का सूचना दी।

बीमारी से हुई मौत

बताया जा रहा है कि फ्लैट के अंदर 44 साल की महिला सिल्विया डेनियल और उनका 14 साल का बेटा ओल्विन डेनियल रहता था। महिला की किसी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद महिला के बेटे ने किसी को कुछ नहीं बताया और मां की लाश के पास ही पिछले चार दिन से बैठा था। इसके बाद बिल्डिंग के चौकीदार और पड़ोसियों ने गेट खुलवाया तो फ्लैट के अंदर से भयंकर बदबू आ रही थी। महिला का शव देखकर सभी हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को बुलावाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।

बेटे ने बतााई मां की मौत की वजह

मृतक महिला के बेटे ओल्विन डेनियल ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत किसी बीमारी के चलते हुई है। बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने महिला की मौत की रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले में महिला के पति के बारे में कोई जानकारी और अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने नहीं आई। बताया जा रहा है कि मां की मौत के बाद बच्चा तनाव में आ गया था। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि किसे क्या बोले, इस कारण वह अपनी मां के पास ही बैठा रहा।

यह भी पढ़ें : पुणे में दर्दनाक हादसा : साढ़े 3 साल की बच्ची पर लोहे का गेट गिरने से मौत

यह भी पढ़ें : नशे में धुत कार चालक ने 45 साल की महिला प्रोफेसर को कुचला, मौत

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?