टीचर के गुस्से का शिकार हुआ पांच वर्षीय छात्र, डंडे व थप्पड़ से पीटते समय भी नहीं पसीजा दिल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी स्कूल के टीचर ने पांच वर्षीय छात्र पर ताबड़तोड़ डंडे व थप्पड़ बरसाये। बच्चे को चोटें आयी हैं। माता-पिता की शिकायत पर अबोध बच्चे को पीटने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक निजी स्कूल के टीचर ने पांच वर्षीय छात्र को भी नहीं बख्शा। टीचर इतने गुस्से में था कि उसने छात्र की उम्र का भी लिहाज नहीं रखा और अबोध बालक पर ताबड़तोड़ डंडे व थप्पड़ बरसाये। सोमवार को घटी इस घटना में बच्चे को चोटें आयी तो उसके माता-पिता ने अपना विरोध दर्ज कराया और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। फिलहाल, टीचर के खिलाफ अबोध बालक को पीटने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।

टीचर के खिलाफ केस दर्ज, चल रही है जांच

Latest Videos

महात्मा फुले चौक थाने के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कल्याण इलाके के एक निजी स्कूल में सोमवार को 40 वर्षीय एक टीचर ने कथित तौर पर बच्चे को पीटा, जिसकी उम्र पांच वर्ष है। टीचर के खिलाफ बच्चे को डंडे और थप्पड़ मारने का मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने बच्चे को इतनी बुरी तरह क्यों पीटा?

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

अधिकारी के मुताबिक लड़के ने अपने माता-पिता को जब इस घटना की जानकारी दी तो वह लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने पुलिस से टीचर के खिलाफ शिकायत की। उसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

आए दिन टीचर के गुस्से का शिकार हो रहे बच्चे

कुछ दिन पहले ही इसी तरह के एक अन्य मामले में तूल पकड़ा था। टिटवाला क्षेत्र के एक स्कूल में ऐसी ही घटना घटी थी। जिसमें एक छात्र का ब्रेक के दौरान अपने ही एक सहपाठी के साथ विवाद हो गया था। उस मामले में भी शिकायत मिलने के बाद क्लास टीचर ने दोनों पक्षों की बात नहीं सुनी, बल्कि डंडे से छात्र को पीटना शुरु कर दिया। पिटाई की वजह से बच्चे की कलाई में चोटें आयी थी। तब भी आक्रोशित माता-पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस