
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की हालिया मुलाक़ात के बाद तमाम अटकलें तेज़ हो गईं। हालांकि, फडणवीस ने अपने बयान को ‘मज़ाक’ बताया लेकिन उद्धव ठाकरे के जवाब ने एक बार फिर तीखे सियासी संकेत दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं शेट्टी समुदाय जिन पर शिवसेना MLA संजय गायकवाड़ ने लगाया संस्कृति को बदनाम करने का आरोप?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि 2029 तक कोई बदलाव नहीं होगा। हम विपक्ष में नहीं जाएंगे। अगर उद्धव जी चाहें तो हमारे साथ आ सकते हैं। इस पर विचार हो सकता है। बयान के बाद मीडिया में इस मुलाकात को लेकर कई संभावनाएं जताई जाने लगीं लेकिन फडणवीस ने सफाई देते हुए कहा कि हमारी बातों को इतनी गंभीरता से क्यों लेते हो? यह एक मज़ाक था।
यह भी पढ़ें: हां, हम गुंडे हैं...20 साल बाद मंच पर आए साथ उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को दिया जवाब
फडणवीस के कथित प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं अभी प्रिंट मीडिया से बात कर रहा था और मैंने चड्डी बनियान गैंग के बारे में बोला। जैसे उनका ऐड आता है ना –ये अंदर की बात है।
यह बयान कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की विधानसभा में की गई उस टिप्पणी से जुड़ा है जिसमें उन्होंने भाजपा और महायुति सरकार को '20% कमीशन वाली सरकार' बताते हुए 'चड्डी बनियान गैंग' कहा था।
उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को विधानपरिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की। इस दौरान आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। बैठक आधे घंटे चली और आदित्य ठाकरे ने बताया कि यह मुलाक़ात सिर्फ़ मराठी भाषा से जुड़े मुद्दे पर हुई। लेकिन बैठक का समय, स्थान और माहौल देख कर यह कहना मुश्किल है कि बातचीत सिर्फ़ भाषाई मुद्दों तक सीमित रही।
2019 के विधानसभा चुनाव के बाद जब मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच तनातनी हुई थी, तभी से दोनों दलों के रास्ते अलग हो गए थे। अब ऐसे समय में जब महाराष्ट्र में विपक्ष एकजुटता की कोशिश कर रहा है, उद्धव और फडणवीस के बीच अचानक गर्मजोशी क्या कोई नई रणनीति का हिस्सा है?
भले ही फडणवीस ने अपने बयान को हल्के-फुल्के मज़ाक के रूप में पेश किया हो लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में इस ‘मज़ाक’ को गंभीरता से लिया जा रहा है। और उद्धव ठाकरे का 'चड्डी बनियान गैंग' वाला तंज बता रहा है कि वह सिर्फ़ सुन ही नहीं रहे बल्कि जवाब भी उसी अंदाज़ में दे रहे हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।