कौन है ये कबूतरी-जिसके हैं लाखों दीवाने, खूबसूरती और स्टाइल में कई एक्ट्रेस को देती हैं मात

Published : Mar 15, 2023, 06:00 PM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 06:29 PM IST

सोशल मीडिया पर हर कोई रातोंरात स्टार बन जाता है। इन्हीं में से एक हैं राजस्थान की क्वीन कबूतरी मीणा जिनके इंस्टाग्राम पर ही करीब 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। एक एक वीडियो शेयर करती हैं और मिनटों में लाखों लाइक और कमेंट्स आ जाते हैं।

PREV
15

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नवविवाहिता की फोटोज और रील जमकर वायरल हो रही है। वीडियो और फोटो में नविवाहिता कभी वेस्टर्न कॉस्ट्यूम में तो कभी साड़ी में नजर आती है। यह नवविवाहिता सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हो रही है कि इसके इंस्टाग्राम पर ही करीब 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है।

25

यह नवविवाहिता है राजस्थान की कबूतरी मीणा। जिसकी शादी को भी कुछ एक साल ही हुए हैं। कबूतरी अपनी रियल लाइफ से जुड़े हर अपडेट सोशल मीडिया पर अपलोड करती है। फिर चाहे बात किसी तालाब में बोट ड्राइविंग करने की हो या फिर कोई पारंपरिक त्यौहार की। 

35

कबूतरी हर एक कार्यक्रम की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती है। अभी तक इंस्टाग्राम पर कबूतरी के 200 पोस्ट भी पूरे नहीं हुए हैं इससे पहले ही उनके फॉलोअर्स की संख्या 5 लाख के पार होने वाली है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इंस्टाग्राम पर कबूतरी किसी को भी फॉलो नहीं करती है।

45

वहीं यदि बात करें राजस्थान में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की और पसंदीदा वीडियो और फोटोस की तो इनमें राजस्थानी कल्चर को ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हाल ही में दौसा की रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर धोली काफी चर्चा में रही थी।

55

धोली माल्टा में रहकर भी राजस्थानी कल्चर को बढ़ावा दे रही थी। इतना ही नहीं उसके साथ कई अंग्रेज भी राजस्थानी गानों पर थिरकते हुए नजर आए थे।

Recommended Stories