अमित शाह ने शेयर की ग्लेशियर तबाही की जानकारी, लोगों को बचाने पहुंचे हेलीकॉप्टर और सेना के 600 जवान

गृह मंत्री ने कहा कि चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना और आर्मी के हेलीकॉप्टरों और जवानों को लगाया गया है। ऋषिकेश में राइवाला के नजदीक मिलिट्री स्टेशन के जवान स्थानीय प्रशासन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। आर्मी मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 9:21 AM IST / Updated: Feb 07 2021, 03:07 PM IST

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद गृह मंत्रालय ने मदद पहुंचाने और रेस्क्यू करने के लिए पूरे संसाधन और ताकत झोंक दी है। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन आर्मी के 600 जवानों को बाढ़ प्रभावित इलाके में भेजा रहा है। वायुसेना के मुताबिक तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर और एक धुव्र हेलीकॉप्टर, जो कि देहरादून में मौजूद थे उन्हें बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। जरूरत पड़ने और विमानों को भेजा जाएगा।

 

आर्मी मुख्यालय से रखी जा रही नजर
गृह मंत्री ने कहा कि चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वायुसेना और आर्मी के हेलीकॉप्टरों और जवानों को लगाया गया है। ऋषिकेश में राइवाला के नजदीक मिलिट्री स्टेशन के जवान स्थानीय प्रशासन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। आर्मी मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। 

 

एयरलिफ्ट से भेजी जा रही एनडीआरएफ की टीमें
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि  एनडीआरएफ की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहा की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। एनडीआरएफ की तीन टीम और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। 

Share this article
click me!