सार
सारिका खटीक बीजेपी की विधायक उमा देवी खटीक की बेटी हैं। उमा देवी दमोह जिले के हटा से विधायक हैं। वहीं उनकी यह बेटी सारिका पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष हैं। जिन्हें लोकायुक्त टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।
पन्ना. मध्य प्रदेश से बीजेपी की विधायक उमा देवी खटीक और उनकी बेटी सारिका खटीक इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। क्योंकि उनकी बेटी की एक करतूत से वह बदनाम हो गई हैं। दरअसल, सारिका को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अभी तक सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों और कर्मचारियों को घूंस लेते हुए पकड़ा था। लेकिन अब जनप्रतिनिधि रिश्वत लेते पकड़ा गया है जो पूरे पन्ना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर परिषद अध्यक्ष हैं सारिका खटीक
दरअसल, सरेआम रिश्वत लेने वाली सारिका खटीक पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष हैं। वहीं उनकी मां उमा देवी खटीक दमोह जिले के हटा से बीजेपी की विधायक हैं। बता दें कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने युवक को कैमिकल पाउडर लगे नोट लेकर अध्यक्ष सारिका खटीक के पास भेजा, जैसे ही सारिका ने इन रुपयों को लिया तो पीछे टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।
जानिए क्या है पूरा मामला क्यों ली गई रिश्वत
बता दें कि राघवेंद्र राज नाम के युवक ने लोकायुक्त की टीम से शिकायत की थी कि नगर परिषद अध्यक्ष सारिका उनके बिलों की भुगतान कराने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। यह शिकायत पन्ना जिले से सागर लोकायुक्त SP ऑफिस में दर्ज कराई गई। जिसके बाद टीम ने एक्शन लिया और रंगेहाथ पकड़ लिया। राघवेंद्र राज ने बताया कि उनकी लिफ्टर मशीन नगर पंचायत के तहत ठेके पर लगाई गई थी। जिसका एक महीने के बिलों का भुगतान नहीं हुआ था। जब मैंने यह बात नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक को बताई तो उन्होंने कहा-तुम्हारे बिल सारे क्लियर करवा दूंगी, लेकिन 30 हजार रुपए की रिश्वत देनी पड़ेगी।