
पंजाब। देश में इस वक्त अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं को कुछ अपराधी अपने हवस का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में पंजाब से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद इस वक्त हर कोई दंग है। समोसे लेने बजार गई किशोरी के साथ उसके परिवार के जानकार ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में फिलहाल थाना डिवीजन नंबर 7 में पीड़िता की मां के शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। दरअसल लुधियाना के एक थाने में महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। उनके मुताबिक जगदीशपुरा के रहने वाले अशरफ बेग ने उसकी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव केसरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि गत नौ जनवरी को उसकी 14 साल की बेटी समोसे लेने के लिए बाजार गई थी। वहां पर आरोपी ने उसे अपने पास बुलाया और कहीं सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत के बाद एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इसके अलावा पंजाब के तरनतारन जिले के खडूर साहिब मे अधेड़ उम्र के शख्स ने अपनी ही भतीजी की दोस्त को अपने हवस का शिकार बनाया है। आरोपी ने अपनी भतीजी के साथ सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली उसकी 13 साल की सहेली के साथ दुष्कर्म किया है। ये सब उसने तब किया जब पीड़िता आरोपी की भतीजी से मिलने के लिए उसके घर पहुंची थी। तब आरोपी ने गेट खोला और उसे एक कमरे में ले जाकर बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता घर नहीं पहुंची तब जाकर उसके परिवार वाले सहेली के घर पहुंचे। तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
ये भी पढ़ें- पंजाब: आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध स्थिति में मौत, सिर में लगी गोली
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।