अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने: ISI के साथ मिलकर पंजाब में हथियार सप्लाई का भी खेल, बाजवा की कंपनी से भी जुड़ा था फाइनेंसर कलसी

अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर दलजीत कलसी दुबई में रहते हुए आईएसआई के भी संपर्क में आ गया था।

Amritpal Singh updates: अमृतपाल सिंह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। वारिस पंजाब दे प्रमुख का फाइनेंसर दलजीत कलसी पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे का करीबी बताया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने उसके नेपाल भागने और पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा किया है। माना जा रहा है कि अलगाववादी नेता का पाकिस्तान से सहयोग भी मिलता रहा है।

अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर बाजवा की कंपनी के साथ जुड़ा रहा

Latest Videos

खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि दलजीत कलसी, पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा रहा। साद बाजवा की कंपनी दुबई से आपरेट होती है। कलसी दो महीना तक दुबई में रहा था। कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी लांडा हरिके ने की थी।

कलसी और बाजवा के कनेक्शन से आईएसआई का कांटेक्ट

अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर दलजीत कलसी दुबई में रहते हुए आईएसआई के भी संपर्क में आ गया था। खुफिया एजेंसियों का मानना ​​है कि अमृतपाल सिंह पंजाब को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने के कथित प्रयासों के लिए आईएसआई के माध्यम से पाकिस्तान से हथियारों की सोर्सिंग सहित अवैध गतिविधियों में शामिल रहा है। कलसी कथित तौर पर बंबीहा गिरोह के एक गैंगस्टर के साथ भी जुड़ा हुआ है और गैंगस्टर नीरज बवानिया का करीबी है जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। कलसी ने कुछ समय पहले दिल्ली में ऑफिस खोला था और पंजाब में मॉडलिंग या मूवी कॉन्ट्रैक्ट के एजेंट के तौर पर काम करता था। कलसी अमृतपाल के सबसे करीबी दोस्त और विश्वासपात्र हैं।

वारिस पंजाब दे प्रमुख को खोज रही पुलिस

30 वर्षीय कट्टरपंथी सिख अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। अमृतपाल सिंह व 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों की तलाश में पुलिस और सुरक्षा बल इधर-उधर भटक रहे हैं जबकि वह आसानी से चकमा देकर फरार है। आए दिन उसकी अलग वेशभूषा में तस्वीरें सामने आ रही हैं लेकिन वह पकड़ से दूर है। हालांकि, अमृतपाल सिंह के 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके करीबी सहयोगियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है।

नेपाल में भागने का अंदेशा

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल सिंह सबको चकमा देकर नेपाल भाग गया है। हालांकि, नेपाल ने उसे अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है क्योंकि भारत ने अपने पड़ोसी से उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके किसी तीसरे देश में भागने की कोशिश कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के ब्लैक प्रोटेस्ट को TMC का भी साथ: ममता की पार्टी पहली बार दिखी समर्थन में, KCR के सांसदों के साथ उद्धव गुट के MP भी ब्लैक शर्ट में पहुंचे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?