अमृतपाल सिंह का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने: ISI के साथ मिलकर पंजाब में हथियार सप्लाई का भी खेल, बाजवा की कंपनी से भी जुड़ा था फाइनेंसर कलसी

Published : Mar 28, 2023, 03:52 PM IST
chandigarh news amritpal singh gunman gorkha baba arrested

सार

अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर दलजीत कलसी दुबई में रहते हुए आईएसआई के भी संपर्क में आ गया था।

Amritpal Singh updates: अमृतपाल सिंह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। वारिस पंजाब दे प्रमुख का फाइनेंसर दलजीत कलसी पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे का करीबी बताया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों ने उसके नेपाल भागने और पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा किया है। माना जा रहा है कि अलगाववादी नेता का पाकिस्तान से सहयोग भी मिलता रहा है।

अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर बाजवा की कंपनी के साथ जुड़ा रहा

खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि दलजीत कलसी, पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा रहा। साद बाजवा की कंपनी दुबई से आपरेट होती है। कलसी दो महीना तक दुबई में रहा था। कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था कथित तौर पर खालिस्तानी आतंकवादी लांडा हरिके ने की थी।

कलसी और बाजवा के कनेक्शन से आईएसआई का कांटेक्ट

अमृतपाल सिंह का फाइनेंसर दलजीत कलसी दुबई में रहते हुए आईएसआई के भी संपर्क में आ गया था। खुफिया एजेंसियों का मानना ​​है कि अमृतपाल सिंह पंजाब को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करने के कथित प्रयासों के लिए आईएसआई के माध्यम से पाकिस्तान से हथियारों की सोर्सिंग सहित अवैध गतिविधियों में शामिल रहा है। कलसी कथित तौर पर बंबीहा गिरोह के एक गैंगस्टर के साथ भी जुड़ा हुआ है और गैंगस्टर नीरज बवानिया का करीबी है जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। कलसी ने कुछ समय पहले दिल्ली में ऑफिस खोला था और पंजाब में मॉडलिंग या मूवी कॉन्ट्रैक्ट के एजेंट के तौर पर काम करता था। कलसी अमृतपाल के सबसे करीबी दोस्त और विश्वासपात्र हैं।

वारिस पंजाब दे प्रमुख को खोज रही पुलिस

30 वर्षीय कट्टरपंथी सिख अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। अमृतपाल सिंह व 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों की तलाश में पुलिस और सुरक्षा बल इधर-उधर भटक रहे हैं जबकि वह आसानी से चकमा देकर फरार है। आए दिन उसकी अलग वेशभूषा में तस्वीरें सामने आ रही हैं लेकिन वह पकड़ से दूर है। हालांकि, अमृतपाल सिंह के 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके करीबी सहयोगियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है।

नेपाल में भागने का अंदेशा

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल सिंह सबको चकमा देकर नेपाल भाग गया है। हालांकि, नेपाल ने उसे अपनी निगरानी सूची में डाल दिया है क्योंकि भारत ने अपने पड़ोसी से उसे गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके किसी तीसरे देश में भागने की कोशिश कर सकता है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के ब्लैक प्रोटेस्ट को TMC का भी साथ: ममता की पार्टी पहली बार दिखी समर्थन में, KCR के सांसदों के साथ उद्धव गुट के MP भी ब्लैक शर्ट में पहुंचे

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी
पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत