अमृतपाल का चल गया पता: सरेंडर के लिए पंजाब पुलिस के सामने रखीं 3 शर्तें, चप्पे-चप्पे पर तैनात फोर्स

Published : Mar 29, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 05:02 PM IST
amritpal singh may surrender in front of golden temple amritsir  high alert punjab police

सार

पंजाब पुलिस को पिछले 11 दिन से चकमा देने वाला वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अब घिर चुका है। आज उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर करने वाला है। 

अमृतसर. वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को पिछेल 11 दिन से चकमा दे रहा है। हरियाणा-दिल्ली और उत्तारखंड तक जहां-जहां भी पुलिस को उसके बारे में जानकारी सामने आती गई फोर्स उसकी तलाश में वहां-वहां पहुंची। लेकिन अब उसके बारे में पता चल गया है कि वो आखिर कहां है। खबर सामने आई है कि अमृतपाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर करने का प्लान बना रहा है। उसने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले तीन शर्तें रखी हैं। अमृतपाल के सरेंडर को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।

पंजाब पुलिस के सामने अमृतपाल की तीन शर्तें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस के सामने तीन शर्ते रखीं हैं। जब तक पुलिस उसकी इन मांगों को नहीं मान लेगी वह सामने नहीं आएगा। उसकी पहली शर्त है कि वह अपनी मर्जी से सरेंडर कर रहा है, इसलिए इसे गिरफ्तारी नहीं माना जाए, यह सरेंडर है। दूसरी शर्त है कि पुलिस कस्टडी के दौरान उसके किसी तरह की मारपीट नहीं की जाए। वहीं तीसरी और आखिरी शर्त है कि उसे सिर्फ पंजाब की जेल में रखा जाए।

अमृतसर में चप्पे-चप्पे पर तैनात पंजाब पुलिस के जवान

दरअसल, जैसे ही पंजाब पुलिस को इनपुट मिला की अमृतपाल सिंह श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है तो पुलिस ने गोल्डन टेंपल समेत पूरे अमृतसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। पंजाब पुलिस की बड़ी अधिकारियों और जवानों की टीम चप्पे-चप्पे में तैनात है। बिना किसी के जांच को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।

पूरा गांव बना छावनी-डरे सहमें हैं लोग

बता दें कि खबर ऐसी भी सामने आ रही है कि अमृतसर के गोल्डन टेंपल के अलावा भी अमृतपाल सिंह बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है। इसलिए यहां भी कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। आसपास के इलाको और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया या है। गांव को पुलिस ने घेरा हुआ है, गांव के बाहर सीमाओं पर भी फोर्स तैनात है। चप्पे-चप्पे को पुलिस को देख लोग सहमें भी हुए हैं। नाकाबंदी की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

18 मार्च से फरार है अमृतपाल

अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। 18 मार्च को पुलिस ने कई किलोमीटर तक अमृतपाल का पीछा किया था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था। इसके बाद से पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इस दौरान अमृतपाल के हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और नेपाल भागने की खबर आई। अब वह फिर पंजाब क्यों लौटा? पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-अमृतपाल सिंह का एक और खौफनाक चेहराः पत्नी को समझता था जानवर, बना रहा था पर्सनल फोर्स, पढ़ें इसके 12 खुलासे

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन