पंजाब पुलिस को पिछले 11 दिन से चकमा देने वाला वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अब घिर चुका है। आज उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर करने वाला है।
अमृतसर. वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को पिछेल 11 दिन से चकमा दे रहा है। हरियाणा-दिल्ली और उत्तारखंड तक जहां-जहां भी पुलिस को उसके बारे में जानकारी सामने आती गई फोर्स उसकी तलाश में वहां-वहां पहुंची। लेकिन अब उसके बारे में पता चल गया है कि वो आखिर कहां है। खबर सामने आई है कि अमृतपाल अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर करने का प्लान बना रहा है। उसने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर करने से पहले तीन शर्तें रखी हैं। अमृतपाल के सरेंडर को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।
पंजाब पुलिस के सामने अमृतपाल की तीन शर्तें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस के सामने तीन शर्ते रखीं हैं। जब तक पुलिस उसकी इन मांगों को नहीं मान लेगी वह सामने नहीं आएगा। उसकी पहली शर्त है कि वह अपनी मर्जी से सरेंडर कर रहा है, इसलिए इसे गिरफ्तारी नहीं माना जाए, यह सरेंडर है। दूसरी शर्त है कि पुलिस कस्टडी के दौरान उसके किसी तरह की मारपीट नहीं की जाए। वहीं तीसरी और आखिरी शर्त है कि उसे सिर्फ पंजाब की जेल में रखा जाए।
अमृतसर में चप्पे-चप्पे पर तैनात पंजाब पुलिस के जवान
दरअसल, जैसे ही पंजाब पुलिस को इनपुट मिला की अमृतपाल सिंह श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है तो पुलिस ने गोल्डन टेंपल समेत पूरे अमृतसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। पंजाब पुलिस की बड़ी अधिकारियों और जवानों की टीम चप्पे-चप्पे में तैनात है। बिना किसी के जांच को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।
पूरा गांव बना छावनी-डरे सहमें हैं लोग
बता दें कि खबर ऐसी भी सामने आ रही है कि अमृतसर के गोल्डन टेंपल के अलावा भी अमृतपाल सिंह बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है। इसलिए यहां भी कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। आसपास के इलाको और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया या है। गांव को पुलिस ने घेरा हुआ है, गांव के बाहर सीमाओं पर भी फोर्स तैनात है। चप्पे-चप्पे को पुलिस को देख लोग सहमें भी हुए हैं। नाकाबंदी की वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
18 मार्च से फरार है अमृतपाल
अमृतपाल 18 मार्च से फरार है। 18 मार्च को पुलिस ने कई किलोमीटर तक अमृतपाल का पीछा किया था, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था। इसके बाद से पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इस दौरान अमृतपाल के हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और नेपाल भागने की खबर आई। अब वह फिर पंजाब क्यों लौटा? पुलिस इसकी जांच कर रही है।