अमृतपाल सिंह के सरेंडर के कयास तेज: बड़ा खुलासा-भिंडरांवाला की तरह दिखने के लिए कराई कई बार सर्जरी

Published : Apr 07, 2023, 03:39 PM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 04:30 PM IST
Amritsar news speculations of amritpal singh surrender he did Cosmetic surgery to look like bhindranwala zrua

सार

भगोड़ा 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के शुक्रवार को सरेंडर के कयास तेज हो गए। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने के​ लिए कहा। इस बीच पुलिस ने 21 दिन से फरार अमृतपाल सिंह को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

अमृतसर। भगोड़ा 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के शुक्रवार को सरेंडर के कयास तेज हो गए हैं। बठिंडा के तलवंडी साबो में शुक्रवार को यह चर्चा तेज हो गई। यहां के तख्त श्री दमदमा साहिब में अकाल तख्त की तरफ से विशेष सभा बुलाई गई थी। सभा खत्म होने के बाद अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को सरेंडर करने के​ लिए कहा। इस बीच पुलिस ने 21 दिन से फरार अमृतपाल सिंह को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि भगोड़े अमृतपाल सिंह ने खालिस्तानी आतंकी जनरैल सिंह भिंडरांवाला के जैसे दिखने के लिए कई बार सर्जरी कराई थी। उसने यह प्लास्टिक सर्जरी जार्जिया में कराई थी।

चार पिलर छोटे किए तो...

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश में कहा कि डेमोक्रेसी के चार पिलर में से एक प्रेस है। अकेले प्रेस ही नहीं, बल्कि न्यायपालिका को भी छोटा किया जा रहा है। सरकार को यह पता होना चाहिए कि यदि चार पिलर छोटे किए, तो खुद भी नहीं बचना है।

आवाज दबाना संभव नहीं

उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में सरकार ने पंजाब से 75 वादे किए पर एक भी वादा पूरा नहीं किया। पंजाब की आवाज को दबाना संभव नहीं है। इनकी आवाज को जितना दबाया जाएगा। वह उतनी ही उभर कर आएंगी।

उनके शब्दों को ऐसा मत बताया जाए

उन्होंने कहा कि सिख राज के झंडे को खालिस्तानी बताकर बदनाम करने की साजिश की गई। दमदमा साहिब में पुलिस के फ्लैग मार्च से भयानक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। पंजाबियों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। खालसा स्थापना दिवस और बैसाखी पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के दमदमा साहिब पहुंचने की अपील के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनके शब्दों को सरबत खालसा के रूप में मत पेश किया जाए।

पुलिस ने क्या कहा?

एडीजीपी एसपीएस परमार ने एक मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां सीमित संख्या में लोगों की बैठक है। पुलिस अलर्ट है। तलवंडी साबो में 13 अप्रैल को बैसाखी मेला होता है, वहां काफी भीड़ रहती है। इसी को देखते हुए फ्लैग मार्च कराया जा रहा है।

भिंडरांवाला जैसा दिखने की कोशिश में सर्जरी

रिपोर्ट्स की मानें तो जेल में बंद अमृतपाल सिंह के साथी ने पुलिस के सामने पूछताछ में बड़ी बात कही है। उसने बताया है कि अमृतपाल सिंह ने पंजाब आने से दो महीने पहले अपनी कास्मेटिक सर्जरी कराई। ऐसा उसने जरनैल सिंह भिंडरांवाला जैसा दिखने की चाह में किया। इसके लिए वह जार्जिया जाता था।

वीडियो जारी कर की थी मांग

आपको बता दें कि फरार अमृतपाल सिंह ने वीडियो जारी कर अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी (14 अप्रैल) के पर्व पर सरबत खालसा बुलाने की बात कही थी। सरबत खालसा उसने तलवंडी साबो में बुलाने की मांग की थी। उसी के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई और चप्पे चप्पे पर निगाह रखी जाने लगी।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन