पंजाब के अमृतसर जिले के इस्लामाबाद पुलिस थाने में आज सुबह 3 बजे धमाका हुआ। लेकिन राहत की बात ये रही कि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ।
अमृतसर। अपराध को रोकने के लिए पुलिस जिस थाने में बैठकर रिपोर्ट लिखती है। वहीं पर जोरदार धमाका किया गया। पंजाब के अमृतसर जिले के इस्लामाबाद पुलिस थाने में आज सुबह 3 बजे धमाका हुआ। लेकिन राहत की बात ये रही कि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ। इस धमाके ने लोगों के बीच टेंशन और डर का मौहाल दोनों पैदा कर दिया है। जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त ज्यादा पुलिसकर्मी वहां पर मौजूद नहीं थी। इसी वजह से कई भी घायल नहीं हुआ। पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बिना देरी करें जांच शुरू कर दी।
इस बात की जिम्मेदारी जर्मनी में बैठे पंजाब के गैंगस्टर जीव फौजी ने ली है। इसके अलावा पुलिस का ये कहना है कि अधिक जांच के बाद ही इस मामले को लेकर आगे की बात कही जा सकती है। साथ ही किस वजह से ये धमाका किया गया है इस चीज का खुलासा हो जाएगा। पिछले काफी वक्त से पंजाब के कई थानों में इस तरह की घटना सामने आ रही थी। इसके चलते लोगों के मन में दहशत का माहौल बना हुआ है। वैसे कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया औऱ अमेरिका जैसे देशों में बैठकर इस तरह की हरकत को अंजाम देना पुलिस के लिए एक चिंता का विषय है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त थाने के अंदर 4 पुलिसकर्मी सो रहे थे। धमाके की आवाज सुनते ही वो तुरंत उठ गए। इस बात की जानकारी उन्होंने आला अधिकारियों को दी। वहीं, 4 दिसंबर को एक ब्लास्ट हुआ था। इस मामले में अजनाला पुलिस थाने में आईईडी बरमाद किया गया था। इस तरह के धमाके ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए भी चिंतित होते हुए देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
बस ने कुचला बच्ची का चेहरा, आंखें आई बाहर, मां बोली- पैसे ले लो मेरी बेटी...
विदेशों में फांसी लड़कियों की घर वापसी, कई ऐसे खुलासे की खौल उठेगा आपका खून