फगवाड़ा: गौशाला में हो रही है रहस्यमय मौतें, दुकानों से लेकर मॉल तक बंद

Published : Dec 09, 2024, 02:34 PM IST
shop closed

सार

फगवाड़ा की एक गौशाला में 25 गायों की संदिग्ध मौत ने सबको हिला कर रख दिया है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक और महिला कुछ खिलाते दिख रहे हैं, जिसके बाद गायें गिरने लगीं। हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है।

फगवाड़ा।पंजाब के फगवाड़ा के मेहली गेट इलाके में मौजूद श्री कृष्ण गौशाल में जहरीला पदार्थ निगलने से कई गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसके चलते करीब 25 गायों की मौत हो चुकी है। आज भी कई गाये ऐसी है जोकि मौत की कगार पर पहुंच चुकी है। सरकारी डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने के लिए खूब मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। डॉक्टरों की टीम हर वो कोशिश करने में जुटी हुई है, जिसके चलते उन गायों की जान बचाई जा सकें। इस घटना ने पंजाब के सभी लोगों को हैरानी और परेशानी में डाल दिया है।

ये सारी घटना उस वक्त घटी जब रविवार के दिन श्री कृष्ण गऊशाला, शिव मंदिर, तालाब अरोड़ियां, मेहली गेट में गोवंश गिरने लगी। इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं में गुस्सा औऱ विरोध दोनों देखने को मिल रहा है। इसके चलते पंजाब के फगवाड़ा को बंद कर देने का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं हिंदू संगठनों के आह्वान पर आज फगवाड़ा की सभी दुकाने और बाजार पुरी तरह से बंद हो रखे हैं। वहीं, जो कुछ दुकाने खुली हुई थी उन्हें भी अपील करके बंद करवा दिया गया। ये मामला इतना ज्यादा गंभीर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश और अनीता सोम प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला भी मौके पर पहुंचकर चीजों का संज्ञान लेते हुए दिखाई दिए। साथ ही पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी मांग रखी।

सीसीटीवी कैमरा में सामने आई कई चीजें

वहीं, इस संबंध में जो सीसीटीवी कैमरा में फुटेज सामने आई है। उसके मुताबिक गऊशाला में शाम को करीब 5:12 बजे एक युवक और महिला गोवंश को कुछ पाउडर जैसी चीजें खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसे खाने के करीब 7:22 बजे से गोवंश गिरने लगे। इस पूरे मामले में पुलिस लगातार पूछताछ करने में इस वक्त जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-

पंजाब नगर निकाय चुनाव: क्या है तैयारी, जानें पूरी डिटेल

सोशल मीडिया पर प्यार, शादी के दिन धोखा! मैरिज हॉल पहुंचकर घूमा दूल्हे का दिमाग

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन