पंजाब में बड़ा हादसा: लुधियाना में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत, 1 KM तक का इलाका सील...NDRF मौके पर

Published : Apr 30, 2023, 10:13 AM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 01:11 PM IST
big accident in ludhiana gas leak giaspura in factory many died in punjab

सार

पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अचानक एक फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।  

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक फैक्ट्री में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे और पांच महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं कई लोगों की हालत बहोशी के बाद गंभीर बनी हुई है। मौके पर पुलिस के अलावा पूरा जिला प्रशासन राहत एंव बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर तक के इलाके को सील कर दिया है।वहीं हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया है। वह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। स्पॉट पर पुलिस के अलावा एनडीआरएफ टीम मौजूद है

मिल्क बूथ बिल्डिंग में हुआ यह भयानक हादसा

दरअसल, यह हादसा लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में बने मिल्क बूथ में सुबह 7:15 बजे हुआ। बताया जाता है कि फैक्ट्री से गैस लीक होने के बाद 300 मीटर के लोग बेसुध होकर गिरने लगे। क्योंकि जिस जगह यह घटना घटी वह रिहायशी इलाके में बनी हुई है। आसपास के घरों और होटल में मौजूद लोग भी बेसुध होने लगे। फिर मौके पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि यहां से सभी लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

पूरा इलाका सील-चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

बता दें कि अभी मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। किसी को भी फैक्ट्री के अंदर जाने के अनुमति नहीं है। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह हादसा किस वजह से हुआ है।

जो मिल्क लेने गया वो बेहोश होकर गिर पड़ा

वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक राजिंदरपाल कौर ने बताया कि जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ है, वहां पर मिल्क बूथ बना था। लोग यहां सुबह-सुबह दूध लेने के लिए आते हैं। लेकिन रविवार सुबह जो कोई भी यहां मिल्क लेने के लिए आया तो वह बेहोश हो गया। फिलहाल गैस का कैसे रिसाव हुआ है इसका पताया लगाया जा रहा है।

बठिंडा से लुधियाा पहुंची एनडीआरएफ टीम

लुधियाना फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने घटना स्थल से लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भेज दिया है। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बठिंडा से एनडीआरएफ की टीम भी ग्यासपुरा पहुंच चुकी है। कई जिलों को पुलिस ऑफिसर भी स्पॉट पर हैं। मौके पर पुलिस के अलावा एंबुलेंस और फोरेंसिक टीम भी मौजूद है।

एक परिवार के पांच लोगों की नींद में हुई मौत

बता दें कि इस हादसे में ग्यासपुरा इलाके में रहने वाले कपिल कुमार नाम के शख्स ने बताया कि उनके परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है। जिस वक्त यह गैस लीक हुई उस दौरान सभी लोग सो रहे थे। यानि कई की तो नींद में ही मौत हो गई। हादसे में अब तक 11 की जान चुकी है, जिसमें दो बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं।

हादसे के पीछे जताई जा रहीं ये आशंका

मामले की जांच कर रहे लुधियान पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि शुरूआती तौर पर देखकर यह लग रहा है कि सीवर में तेजाब की वजह से यह हदासा हो सकता है। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबेज के अंदर किसी कैमिकल की मौजूदगी इस गैस की वजह हो सकती है। हालांकि जांच के बाद ही सब क्लियर हो पाएगा।

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप
पंजाब में दर्दनाक हादसा: पत्नी-2 बेटियों का मर्डर कर शख्स ने किया सुसाइड