
फगवाड़ा (पंजाब). शिक्षक-गुरू का दर्ज भगवान के बराबर होता है। जो शिक्षा के अलावा जिंदगी जीने के गुण सिखाता है। लेकिन पंजाब के फगवाड़ा से एक ऐसे कलयुगी टीचर की करतूत के बारे में खुलासा हुआ है, जो इस गरिमा मई पद को लज्जित करता है। आरोपी इतना बड़ा हैवान निकला कि वह पहले क्लास में कक्षा छठी की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था, फिर उनके साथ हरकतें करता था।
पंजाब के स्मार्ट स्कूल का है शर्मनाक मामला
दरअसल, यह शर्मनाक मामला फगवाड़ा जिले के गोबिंदपुर मोहल्ला के राजकीय माध्यमिक स्मार्ट स्कूल का है। जहां से सतनामपुरा पुलिस ने राजीव वर्मा नाम के कलयुगी टीचर को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक स्कूली छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई तो यह खुलासा हुआ।
छात्राओं ने कलयुगी टीचर की करतूतें की बयां
बता दें कि अब एक छात्रा के परिजनों द्वारा आरोपी शिक्षक की शिकायत के बाद अन्य बच्चियों के माता-पिता भी उस पर केस दर्ज करा रहे हैं। साथ ही पुलिस ने बच्चियों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। एक छात्राओं ने उसके बारे में चौंकाने खुलासे करते हुए टीचर की सारी काली करतूत बयां की। वहीं फगवाड़ा एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही छानबीन करके उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे सजा के ऐलान के बाद जेल में भेजा जाएगा।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।