पंजाब के स्मार्ट स्कूल में टीचर 6TH क्लास की छात्राओं को स्क्रीन पर दिखाता था गंदी फिल्म, फिर करता हरकतें

Published : Apr 30, 2023, 09:18 AM ISTUpdated : Apr 30, 2023, 09:23 AM IST
Phagwara News Teacher used to watch dirty movies to girl students in class Punjab

सार

पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा जिले के एक स्मार्ट स्कूल से एक ऐसे टीचर को गिरप्तार किया है, जो शिक्षक के नाम पर कलंक है। वह छठी क्लास की बच्चियों को क्लास रूम में एलईडी पर अश्लील फिल्में दिखाकर छेड़छाड़ करता था।

फगवाड़ा (पंजाब). शिक्षक-गुरू का दर्ज भगवान के बराबर होता है। जो शिक्षा के अलावा जिंदगी जीने के गुण सिखाता है। लेकिन पंजाब के फगवाड़ा से एक ऐसे कलयुगी टीचर की करतूत के बारे में खुलासा हुआ है, जो इस गरिमा मई पद को लज्जित करता है। आरोपी इतना बड़ा हैवान निकला कि वह पहले क्लास में कक्षा छठी की छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था, फिर उनके साथ हरकतें करता था।

पंजाब के स्मार्ट स्कूल का है शर्मनाक मामला

दरअसल, यह शर्मनाक मामला फगवाड़ा जिले के गोबिंदपुर मोहल्ला के राजकीय माध्यमिक स्मार्ट स्कूल का है। जहां से सतनामपुरा पुलिस ने राजीव वर्मा नाम के कलयुगी टीचर को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक स्कूली छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई तो यह खुलासा हुआ।

छात्राओं ने कलयुगी टीचर की करतूतें की बयां

बता दें कि अब एक छात्रा के परिजनों द्वारा आरोपी शिक्षक की शिकायत के बाद अन्य बच्चियों के माता-पिता भी उस पर केस दर्ज करा रहे हैं। साथ ही पुलिस ने बच्चियों से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। एक छात्राओं ने उसके बारे में चौंकाने खुलासे करते हुए टीचर की सारी काली करतूत बयां की। वहीं फगवाड़ा एसएचओ गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही छानबीन करके उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उसे सजा के ऐलान के बाद जेल में भेजा जाएगा।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन