ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर और गुरुद्वारे में तैयार हो रहे थे मानव बम, सामने आईं 'वारिस पंजाब दे' की चौंकाने वालीं साजिशें

'खालिस्तान' की आड़ में भारत के खिलाफ कथित तौर पर जंग छेड़ने की साजिश रच रहे वारिस 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ CASO शुरू किया है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 20, 2023 5:34 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 10:05 AM IST

चंडीगढ़. 'खालिस्तान' की आड़ में भारत के खिलाफ कथित तौर पर जंग छेड़ने की साजिश रच रहे वारिस 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पंजाब पुलिस ने शनिवार(18 मार्च) को 'वारिस पंजाब डे' के तत्वों के खिलाफ समूचे पंजाब में "व्यापक राज्यव्यापी घेरा और सर्च ऑपरेशन (CASO)" शुरू किया है। ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने संगठन के 78 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। 

हालांकि भगोड़े नेता के एक वकील ने दावा किया है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। इस बीच अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने सोमवार को सरेंडर कर दिया।

Latest Videos

1. खालिस्तानी समर्थक नेता अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। अलगाववादी नेता के गांव में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस अमृतपाल के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

2.अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब के के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

3. पुलिस ने पूरे पंजाब में सिक्योरिटी बढ़ा दी है। मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सर्विस पर बैन बढ़ा दिया गया है। पंजाब पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करने के बाद से अलगाववादी नेता अमृतपाल अंडरग्राउंड हो गया।

4.विभिन्न सिक्योरिटी एजेंसीज के इनपुट के साथ तैयार एक डोजियर के अनुसार, दुबई से लौटे कट्टरपंथी सिख उपदेशक( Sikh preacher) अमृतपाल कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तान समर्थकों के इशारे पर विदेशों में रहने वाले युवाओं को 'खडकू-khadkoos' या मानव बम बनने के लिए ब्रेनवॉश करने में लगा हुआ था।

5. अब तक कि जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह ने कथित तौर पर हथियार जमा करने और आत्मघाती हमलों के लिए युवाओं को तैयार करने के लिए नशामुक्ति केंद्रों और अमृतसर में एक गुरुद्वारे का इस्तेमाल किया।

6. पंजाब पुलिस के टॉप अधिकारियों के अनुसार, नशामुक्ति केंद्रों-de-addiction centres में भर्ती होने वाले युवाओं को "गन कल्चर" की ओर धकेला जाता था। साथ ही मारे गए आतंकवादी दिलावर सिंह के रास्ते पर चलने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता था। दिलावर सिंह ने मानव बम के रूप में काम किया और पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह को मार डाला था।

7.राज्यव्यापी अभियान के दौरान पुलिस ने अब तक एक .315 बोर राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए हैं।

8.पुलिस ने कहा कि वारिस पंजाब डी से जुड़े तत्वों पर धर्मों के बीच नफरत फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और पब्लिक सर्वेंट्स के कामों में रोड़ा डालने से संबंधित के वैध निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित चार क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं।

9.एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आपराधिक कृत्यों में शामिल सभी व्यक्तियों से कानून के अनुसार निपटा जाएगा। पुलिस द्वारा वांटेड सभी व्यक्तियों को कानून की प्रक्रिया के लिए खुद को सरेंडर करना चाहिए।

10.खालिस्तानी नेता के फाइनेंस को संभालने वाले अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी दलजीत सिंह कलसी को भी हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर में अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खैरा के बाहर भी सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित: पंजाब पुलिस और केंद्रीय बलों को चकमा देकर फरार हुआ 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख

खालिस्तानी समर्थकों ने UK में भारतीय उच्चायोग के बाहर लगा तिरंगा उतारा, सरकार ने जताई आपत्ति, पूछा- क्यों नहीं थी सुरक्षा?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट
रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा का वादा, झारखंड में BJP के संकल्प पत्र में क्या है सबसे खास
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
Bhai Dooj 2024: जानें क्या है भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया