अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा लुधियाना से गिरफ्तार, अब खालिस्तानी बॉस के सीक्रेट का भी चलेगा पता

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को अरेस्ट किया है। गोरखा हमेशा अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में तैनात रहता था। गोरखा बाबा अजनाला केस में भी आरोपी है।

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को अरेस्ट किया है। गोरखा हमेशा अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में तैनात रहता था। गोरखा बाबा अजनाला केस में भी आरोपी है। मलोद के मांगेवाल का निवासी तेजिंदर सिंह मलोद अमृतपाल का करीबी है। वह सोशल मीडिया पर असलहों के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करता है। पुलिस गोरखा के दो करीबियों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। तेजिंदर के खिलाफ 107/151 के तहत केस दर्ज किया गया है।

गोरखा के खिलाफ पहले से दर्ज है शराब तस्करी का केस

Latest Videos

गोरखा के खिलाफ पहले से शराब तस्करी का केस दर्ज है, वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। अजनाला थाने पर हमले के समय तेजिंदर ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोला था। तूफान सिंह को छुड़ाने के लिए अमृतपाल अजनाला थाने पहुंचा था। तूफान सिंह को किडनैपिंग और मारपीट के केस में पुलिस ने अरेस्ट किया था। थाने पर अमृतपाल के समर्थकों के हमले के बाद पुलिस ने तूफान सिंह को हवालात से छोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बॉर्डर पर भी सुरक्षाबलों को किया गया अलर्ट

आपको बता दें कि अमृतपाल को लेकर 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अमृतपाल के देश के ही किसी राज्य में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी अलर्ट जारी किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि अमृतपाल इन्हीं राज्यों में से किसी राज्य में छिपा हो सकता है। इन राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से सटी सीमाओं पर सुरक्षा बलों को भी अलर्ट किया गया है। ताकि अमृतपाल विदेश न भाग सके। 18 मार्च को अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात जिलों की टीम बनाई थी। फिर भी अमृतपाल भागने में सफल रहा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका