अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा लुधियाना से गिरफ्तार, अब खालिस्तानी बॉस के सीक्रेट का भी चलेगा पता

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को अरेस्ट किया है। गोरखा हमेशा अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में तैनात रहता था। गोरखा बाबा अजनाला केस में भी आरोपी है।

Contributor Asianet | Published : Mar 23, 2023 10:46 AM IST / Updated: Mar 23 2023, 04:23 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को अरेस्ट किया है। गोरखा हमेशा अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में तैनात रहता था। गोरखा बाबा अजनाला केस में भी आरोपी है। मलोद के मांगेवाल का निवासी तेजिंदर सिंह मलोद अमृतपाल का करीबी है। वह सोशल मीडिया पर असलहों के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करता है। पुलिस गोरखा के दो करीबियों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। तेजिंदर के खिलाफ 107/151 के तहत केस दर्ज किया गया है।

गोरखा के खिलाफ पहले से दर्ज है शराब तस्करी का केस

Latest Videos

गोरखा के खिलाफ पहले से शराब तस्करी का केस दर्ज है, वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। अजनाला थाने पर हमले के समय तेजिंदर ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोला था। तूफान सिंह को छुड़ाने के लिए अमृतपाल अजनाला थाने पहुंचा था। तूफान सिंह को किडनैपिंग और मारपीट के केस में पुलिस ने अरेस्ट किया था। थाने पर अमृतपाल के समर्थकों के हमले के बाद पुलिस ने तूफान सिंह को हवालात से छोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बॉर्डर पर भी सुरक्षाबलों को किया गया अलर्ट

आपको बता दें कि अमृतपाल को लेकर 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अमृतपाल के देश के ही किसी राज्य में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी अलर्ट जारी किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि अमृतपाल इन्हीं राज्यों में से किसी राज्य में छिपा हो सकता है। इन राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से सटी सीमाओं पर सुरक्षा बलों को भी अलर्ट किया गया है। ताकि अमृतपाल विदेश न भाग सके। 18 मार्च को अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात जिलों की टीम बनाई थी। फिर भी अमृतपाल भागने में सफल रहा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट