अमृतपाल का गनमैन गोरखा बाबा लुधियाना से गिरफ्तार, अब खालिस्तानी बॉस के सीक्रेट का भी चलेगा पता

Published : Mar 23, 2023, 04:16 PM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 04:23 PM IST
chandigarh news amritpal singh gunman gorkha baba arrested

सार

पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को अरेस्ट किया है। गोरखा हमेशा अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में तैनात रहता था। गोरखा बाबा अजनाला केस में भी आरोपी है।

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को अरेस्ट किया है। गोरखा हमेशा अमृतपाल सिंह की सुरक्षा में तैनात रहता था। गोरखा बाबा अजनाला केस में भी आरोपी है। मलोद के मांगेवाल का निवासी तेजिंदर सिंह मलोद अमृतपाल का करीबी है। वह सोशल मीडिया पर असलहों के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करता है। पुलिस गोरखा के दो करीबियों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। तेजिंदर के खिलाफ 107/151 के तहत केस दर्ज किया गया है।

गोरखा के खिलाफ पहले से दर्ज है शराब तस्करी का केस

गोरखा के खिलाफ पहले से शराब तस्करी का केस दर्ज है, वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। अजनाला थाने पर हमले के समय तेजिंदर ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोला था। तूफान सिंह को छुड़ाने के लिए अमृतपाल अजनाला थाने पहुंचा था। तूफान सिंह को किडनैपिंग और मारपीट के केस में पुलिस ने अरेस्ट किया था। थाने पर अमृतपाल के समर्थकों के हमले के बाद पुलिस ने तूफान सिंह को हवालात से छोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बॉर्डर पर भी सुरक्षाबलों को किया गया अलर्ट

आपको बता दें कि अमृतपाल को लेकर 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अमृतपाल के देश के ही किसी राज्य में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए पंजाब के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी अलर्ट जारी किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि अमृतपाल इन्हीं राज्यों में से किसी राज्य में छिपा हो सकता है। इन राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से सटी सीमाओं पर सुरक्षा बलों को भी अलर्ट किया गया है। ताकि अमृतपाल विदेश न भाग सके। 18 मार्च को अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात जिलों की टीम बनाई थी। फिर भी अमृतपाल भागने में सफल रहा।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान