जिसे लोग 'हीरो' बनाने पर तुले थे, वो तो लड़कियों का ब्लैकमेलर निकला, जानिए क्यों बोले लोग-'ये कभी गुरु का सिख नहीं हो सकता'

Published : Mar 23, 2023, 06:54 AM ISTUpdated : Mar 23, 2023, 09:30 AM IST
fugitive Waris Punjab De chief and Khalistani supporter Amritpal Singh

सार

अमृतपाल सिंह को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमृतपाल एक फ्रॉड है, जिसने खालिस्तान समर्थन होने की आड़ में महिलाओं तक को ब्लैकमेल किया।

नई दिल्ली. खालिस्तान की आड़ में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले कट्टरपंथी उपदेशक(radical preacher Amritpal Singh) अमृतपाल सिंह को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अमृतपाल एक फ्रॉड है, जिसने खालिस्तान समर्थन होने की आड़ में महिलाओं तक को ब्लैकमेल किया। वहीं, सोशल मीडिया पर अब लोग उसे बुजदिल तक कहने लगे हैं।

1. वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह जब से भगौड़ा घोषित हुआ है, उसके खिलाफ लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। आजतक मीडिया का दावा है कि अमृतपाल कोई संत नहीं था। हकीकत में वो महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें अपने साथ रखने के लिए मजबूर करता था। ब्लैकमेल करता था।

2.इस मीडिया हाउस का यह भी दावा है कि उसके पास ऐसे कई आपत्तिजनक वीडियो हैं, जिसे वो वायरल करने की धमकी देता रहा है।

3. अमृतपाल सिंह के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि प्यार का झांसा देकर कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर चुका है। मीडिया का हाउस का दावा है कि उसके पास एक ऐसी ऑडियो क्लिप भी है, जिसमें वो यह कहते हुए सुना जा सकता है उसके पास एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो है, जिसे वो वायरल कर सकता है।

4. अमृतपाल यह कहते हुए भी सुना गया कि कनाडा की एक लड़की के साथ भी उसका रिलेशन है। यह लड़की उससे शादी करने की इच्छुक है।

5. एक ऑडियो क्लिप में अमृतपाल सिंह कहते हुए पाया गया कि महिलाएं बड़ी जल्दी रिश्ते को लेकर गंभीर हो जाती हैं, मुझे इसमें नहीं पड़ना, अपने तो छोटे-छोटे रिलेशनशिप ही ठीक हैं।'

6. पुलिस को कई ऐसे CCTV हाथ लगे हैं, जिसमें अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी के डर से हुलिया बदलकर भागते दिखा है। वो एक जुगाड़ गाड़ी पर अपनी बाइक रखकर जाते देखा गया। माना जा रहा है कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया होगा या वो खराब हुई होगी।

7. हालांकि बाद में अमृतपाल सिंह बाइक छोड़कर गायब हो गया। पुलिस ने वो बाइक जब्त कर ली है। जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले जब पुलिस उसका पीछा कर रहा थी, तब वो एक गुरुद्वारे में घुस गया था।

8. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि गुरुद्वारे में अमृतपाल सिंह ने एक ग्रंथी को धमकाया और उससे अपना हुलिया बदलने कपड़े लिए। वो पौन घंटे तक गुरुद्वारे में रहा।

9. पुलिस ने अमृतपाल सिंह को बाइक उपलब्ध कराने वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने हरप्रीत हैप्पी, गुरदीप दीपा और गुरभेज को पकड़ा है। वहीं, शाहकोट के रहने वाले मनप्रीत मन्ना को अमृतपाल की ब्रेजा गाड़ी छुपाने के आरोप में पकड़ा है।

10. इस बीच सोशल मीडिया पर अमृतपाल सिंह को कायर कहा जाने लगा है। मीडिया पोस्ट में कहा जा रहा है कि ये कभी गुरु का सिख नहीं हो सकता। ये एक बुजदिल कौम का दुश्मन है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसकी संस्था के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, तब से वो फरार है।

यह भी पढ़ें

भगौडे़ अमृतपाल सिंह को लेकर छत्तीसगढ़ में सामने आई एक हैरान करने वाली घटना, AAP कार्यालय का क्या है कनेक्शन?‌

पापा की 'परी' के मोबाइल में 'पपाया' नाम से किसका नंबर सेवा था? गजब है 6-7 साल से केवल इंटरनेट कॉल पर बात करते थे पिता-बेटी

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान