Seven Faces of Amritpal Singh: हुलिया बदलने में माहिर है अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस से शेयर किए उसके 7 लुक्स

पंजाब पुलिस ने इस उम्मीद में कि लोग अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पहचानकर सूचना देंगे उसके सात लुक्स की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में अमृतपाल क्लीन शेव में भी दिख रहा है।

 

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पंजाब पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए भागा फिर रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही पुलिस को शक है कि अमृतपाल अपना हुलिया बदल सकता है। वह हुलिया बदलने में माहिर रहा है। इसके चलते पुलिस ने अमृतपाल के सात लुक्स की तस्वीरें जारी की हैं।

पुलिस को उम्मीद है कि लोग इन तस्वीरों के माध्यम से अमृतपाल को पहचान लेंगे और सूचना देंगे चाहे उसने अपना हुलिया ही क्यों न बदल लिया हो। पुलिस द्वारा जारी किए गए तस्वीरों में अमृतपाल को क्लीन शेव या दाढ़ी वाले लुक और अलग-अलग पगड़ी और भेष में देखा जा सकता है। पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, "अलग-अलग वेश में अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें हैं। हम इन सभी तस्वीरों को जारी कर रहे हैं ताकि लोग अमृतपाल को गिरफ्तार करने में मदद कर सकें।"

Latest Videos

अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले चार लोग गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन वह भागने में सफल रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा भी किया था। पंजाब पुलिस चार दिन में अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के बारे में एक और नई बात सामने आई, यहां जाकर छुप सकता है भगौड़ा, हर मामले में NRI पत्नी इसके पीछे

जालंधर जिले में पुलिस ने अमृतपाल का पीछा किया था। उस वक्त वह कार में सवार होकर भागा था। सूत्रों के अनुसार अमृतपाल ने बाद में कई गाड़ियां बदली और एक बाइक पर सवार होकर भी भागा। इस दौरान अपने अपने कपड़े भी बदले और पगड़ी व दाढ़ी को कपड़े से ढंक लिया। पुलिस ने अभी तक अमृतपाल के 100 से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वह अभी भी पुलिस की पकड़ में आने से बचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- टोल प्लाजा पर ब्रेजा कार में दिखा अमृतपाल: हजारों पुलिसवाले कर रहे हैं तलाश, हाईकोर्ट भी लगा चुका फटकार

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका