
अमृतसर। पंजाब में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंजाब के अमृतसर में मजीठा थाने के अंदर बम धमाका होने की खबर सामने आई है। बुधवार 10 बजकर 5 मिनट पर ये घटना घटी है। धमाका इतना जोरदार की थाने में लगी सारी खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। थाने के गेट के बाहर धमाका हुआ है। इस बार में किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। जब इस बारे में मजीठा के डीएसपी से सवाल पूछा गया तो वो बात को घूमाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने धमाके को मोटरसाइकिल का टायर फटना बताया।
थाने के आसपास कई सारे पुलिसकर्मी इक्ट्ठा होते हुए दिखाई दिए। मामला कितना ज्यादा गंभीर है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना वाली जगह पर पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह भी पहुंचे थे। इस मामले को लेकर अमृतसर रूरल पुलिस के एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि धमाके की आवाज हुई है। पुलिस इस वक्त जांच में जुटी हुई है।
मीडियाकर्मियों से बात करते हए जसपाल सिंह ने कहा कि उनके पास गलत जानकारी आई है। थाने के पास कोई ग्रेनेड नहीं फटा है। यहां पर टायर फटा था, जिसकी आवाज आई थी। जसपाल सिंह ने बताया कि उनका ही एक मुलाजिम बाइक में हवा भरने का काम कर रहा था। बाइक भी किसी पुलिसवाले की ही थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी की वजह से मीडियो को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया से उन्हें कोई थ्रैट नहीं है। हम उन्हें अंदर नहीं जाने दे सकते हैं। जो भी बात है मैं सामने कह रहा हूं। अंदर कोई भी शीशा नहीं टूटा है। जब डीएसपी से उनके मुलाजिम का नाम पूछा गया तो उन्होंने जबाव दिया कि उन्हें उसका नाम याद नहीं है। वो वेरिफाई करने के बाद उसके बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें-
सुखबीर बादल हमला: आरोपी नारायण का केजरीवाल संग संबंध? बीजेपी अध्यक्ष ने खोली पोल
खतरनाक है सुखबीर सिंह पर हमला करने वाला आरोपी नारायण सिंह! PAK से है कनेक्शन
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।