अमृतसर थाने में धमाका, सुरक्षा व्यवस्था में फिर चूक, बात घूमते दिखें DSP!

अमृतसर के मजीठा थाने में ज़ोरदार धमाके से खिड़कियाँ चकनाचूर। पुलिस जाँच में जुटी, लेकिन डीएसपी ने इसे टायर फटने की घटना बताया।

अमृतसर। पंजाब में कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंजाब के अमृतसर में मजीठा थाने के अंदर बम धमाका होने की खबर सामने आई है। बुधवार 10 बजकर 5 मिनट पर ये घटना घटी है। धमाका इतना जोरदार की थाने में लगी सारी खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। थाने के गेट के बाहर धमाका हुआ है। इस बार में किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। जब इस बारे में मजीठा के डीएसपी से सवाल पूछा गया तो वो बात को घूमाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने धमाके को मोटरसाइकिल का टायर फटना बताया।

थाने के आसपास कई सारे पुलिसकर्मी इक्ट्ठा होते हुए दिखाई दिए। मामला कितना ज्यादा गंभीर है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना वाली जगह पर पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह भी पहुंचे थे। इस मामले को लेकर अमृतसर रूरल पुलिस के एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि धमाके की आवाज हुई है। पुलिस इस वक्त जांच में जुटी हुई है।

Latest Videos

पूरे मामले को घूमाते दिखें डीएसपी

मीडियाकर्मियों से बात करते हए जसपाल सिंह ने कहा कि उनके पास गलत जानकारी आई है। थाने के पास कोई ग्रेनेड नहीं फटा है। यहां पर टायर फटा था, जिसकी आवाज आई थी। जसपाल सिंह ने बताया कि उनका ही एक मुलाजिम बाइक में हवा भरने का काम कर रहा था। बाइक भी किसी पुलिसवाले की ही थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी की वजह से मीडियो को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मीडिया से उन्हें कोई थ्रैट नहीं है। हम उन्हें अंदर नहीं जाने दे सकते हैं। जो भी बात है मैं सामने कह रहा हूं। अंदर कोई भी शीशा नहीं टूटा है। जब डीएसपी से उनके मुलाजिम का नाम पूछा गया तो उन्होंने जबाव दिया कि उन्हें उसका नाम याद नहीं है। वो वेरिफाई करने के बाद उसके बारे में बताएंगे।

ये भी पढ़ें-

सुखबीर बादल हमला: आरोपी नारायण का केजरीवाल संग संबंध? बीजेपी अध्यक्ष ने खोली पोल

खतरनाक है सुखबीर सिंह पर हमला करने वाला आरोपी नारायण सिंह! PAK से है कनेक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts