सार
अमृतसर। पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में हमला किया गया। राहत की बात ये रही कि उन्हें इस हमले में किसी भी तरह की चोट नहीं आई। वक्त रहते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरे मामले को लेकर कई राजनेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी संदर्भ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कोई सच्चा सिख इस तरह की हरकत नहीं करता है। अपनी बात रखते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि मेहरबानी इस बात की रही है कि इस हमले में किसी को नुकसान नहीं हुआ है। वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने सुखबीर सिंह की जान बचा ली। लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि पंजाब में किस तरह की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में गंभीरता के साथ जांच की जानी चाहिए।
क्या है केजरीवाल संग कनेक्शन?
वहीं, इस वक्त जो रिपोर्ट आ रही है उसके मुताबिक आरोपी नारायण सिंह का ताल्लुक खालिस्तानी लिब्रेशन फोर्स से था। वो इसका सदस्य था। जिस खालिस्तानी लिब्रेशन फोर्स के एक समर्थक के घर अरविंद केजरीवाल ठहरे थे। पंजाब के लोगों की आंखों पर से पर्दा उस वक्त हट गया था। ऐसे में सभी से ये विनती है कि इस मामले की जांच हो। इस तरह की ताकतों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। ये पंजाब सरकार की विफलता है।
सीएम भगवत मान ने जताया विरोध
इसके अलावा सीएम भगवत मान ने इस मामले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, ''पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं। सुखबीर बादल पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।''
ये भी पढ़ें-
खतरनाक है सुखबीर सिंह पर हमला करने वाला आरोपी नारायण सिंह! PAK से है कनेक्शन
रैपर-सिंगर बादशाह के क्लब के बाहर बम धमाका, बाल-बाल बची लोगों की जान