पत्नी के ऊपर का गुस्सा निकला नाबालिग बेटियों पर, पिता ने पेट्रोल छिड़क किया आग के हवाले, क्राइम की वजह शॉकिंग

पंजाब के होशियारपुर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक पिता ने अपनी पत्नी के ऊपर का गुस्सा अपनी दो नाबालिग बेटियों पर निकालते हुए ज्वलनशील पदार्थ डाल उन्हें आग के हवाले कर दिया। हालांकि लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, गंभीर हलात में अस्पताल पहुंची।

होशियारपुर (hoshiarpur news). पंजाब के होशियारपुर से घरेलू हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आरोपी व्यक्ति अपनी पत्नी के ऊपर के गुस्से को पूरा नहीं कर पाया तो अपनी ही दो बेटियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। हालांकि वे किसी तरह घर से बाहर भागी तो आसपास के लोगों ने उनकी जान बचाई। मामला शहर के बेरिंग गांव का है। घटना की जांच तलवारा पुलिस कर रही है। गंभीर रुप से घायल बेटियों को चड़ीगढ़ रेफर कर दिया गया है। आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया गया है।

पहले पत्नी को जलती लड़की से मारा

Latest Videos

दरअसल बुधवार को एक पीड़िता शहर के तलवारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। उसने अपने पति विद्याराम के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति अक्सर ही मारपीट करते रहता था। कल के दिन भी किसी बात को लेकर हमारे बीच बहस चल रही थी इसी दौरान उसने मुझ पर पास में जल रही लकड़ी से हमला कर दिया जिससे की मेरे कपड़ों में आग लग गई। हालांकि किसी तरह मैने आग में बुझाई और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने पुलिस थाने पहुंची। पीड़िता की पहचान पूनम शर्मा पति विद्याराम के रूप में हुई।

पत्नी की शिकायत का गुस्सा उतरा बेटियों पर

जैसे ही आरोपी पति को पता चला की पत्नी पुलिस में शिकायत करने पहुंची है उसका गुस्सा और भड़क गया और उसने घर में मौजूद अपनी दो नाबालिग बेटियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। बेटियों ने अपनी ऊपर लगी आग देखकर चीखते हुए बाहर की तरफ भागी। जहां आसपास के लोगों ने उन्हें ऐसी जलती हालत में देखकर पहले तो आग बुझाई फिर पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां से प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद चड़ीगढ़ के पीजीआईएमईआर में रेफर कर दिया गया है। दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अपनी बेटियों के साथ खौफनाक वारदात करने के बाद आरोपी पिता भाग रहा था जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मामले की जांच कर रहे तलवारा पुलिस थाने के एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि पत्नी पर हमला करने और अपनी बेटियों के जिंदा जलाने के जुर्म में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर ऐसा खौफनाक क्राइम करने की वजह पता की जा रही है।

इसे भी पढ़े- बदले की आग में अंधा हुआ पिताः अपनी 15 महीने की बेटी को दीवार पर पटका, पलभर में बंद हो गई फूल सी इस मासूम की सांसे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी