ये है वो शख्स-जिसने 100 रुपए में अमृतपाल को जुगाड़ से भगाया, पंजाब पुलिस के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Mar 24, 2023, 11:36 AM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 11:38 AM IST
khalistan supporter amritpal singh sit in the car of jugaad gaadi The driver made a big disclosure of punjab police

सार

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह एक सप्ताह से फरारी काट रहा है और पंजाब पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम होते हुए दिख रही है। कैसे अमृतपाल एक फिल्मी विलेन की तरह अपना हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है।

जालंधर (पंजाब). वारिस पंजाब दे' का प्रमुख और कट्टर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले एक सप्ताह से पंजाब पुलिस को चकमा दे रहा है। एकदम यह मामला पूरी तरह से फिल्मी सा लग रहा है, जहां विलेन लगातार अपना हुलिया बदलकर एक जगह से दूसरी जगह भाग जाता है और पुलिस के हाथ बाद में उसके ठिकाने के सिर्फ सीसीटीवी और वीडियो हाथ लगते हैं। एक दिन पहले जो फुटेज सामने आया था, उसमें अमृतपाल जुगाड़ की गाड़ी में बैठा हुआ दिखाई दिया था। अब इस जुगाड़ गाड़ी वाली तस्वीरें वायरल होने के बाद इसका चालक मीडिया के सामने आया है, जिसने महज 100 रुपए लेकर अमृतपाल को अपनी गाड़ी में बिठाकर आगे तक छोड़ था। वहीं पुलिस को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है।

ठेले वाले को जाते-जाते 100 रुपए देकर गया अमृतपाल सिंह

दरअसल, इस जुगाड़ गाड़ी के चालक का नाम लखबीर सिंह लक्खा है और वह जालंधर देहात के गांव शेखूपुर का रहने वाला है। लक्खा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को जब मैं अपने घर से मेहतपुर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में एक बाइक पर दो युवकों ने मुझे रोका था। उन्होंने कहा कि हमारी बाइक पंचर हो गई है। इसलिए हम लोगों को आगे तक छोड़ दो। पहले तो मैंने मना किया, लेकिन वो विनती करने लगे तो उन्हें बैठा लिया। वह मेरे साथ मेहतपुर तक गए थे। इसके एवज में उन्होंने मुझे 100 रुपए दिए थे।

'पुलिस की गाड़ियां तो बहुत थीं, लेकिन किसी ने नहीं की चेकिंग'

जुगाड़ गाड़ी के चालक लखबीर सिंह लक्खा ने बताया कि मुझे नहीं मालूम था कि जो युवक मुझसे गाड़ी में बैठने की मदद मांग रहा था वो अमृतपाल था। अगर पता होता तो कभी उसे नहीं बैठाता, बाद में मीडिया के द्वारा ही यह पता लगा कि वो आंतकी समर्थक था और मेरी गाड़ी में सवार था। इतना ही नहीं रास्ते में गाड़ी चैकिंग के मामले में गाड़ी चालक ने बताया कि पुलिस तो मुझे कई जगह मिली थी, लेकिन किसी ने भी वाहन को चेक नहीं किया।

क्या उत्तराखंड में एंट्री कर चुका है अमृतपाल

बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च के बाद से फरारी काट रहा है और पंजाब पुलिस उसे पकड़ने की जद्दोजेहद कर रही है। लेकिन हर बार पुलिस उसको पकड़ने में नाकामयाब होते हुए दिख रही है। वो पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाता है। कभी खबर आती है कि वह हरियाणा में पहुंच गया तो कभी नेपाल जाने की सूचना आती है। अब ऐसी खबर सामने आ रही हैं कि भगोड़ा खालिस्तान समर्थक उत्तराखंड में एंट्री कर चुका है।

यह भी पढ़ें-फिल्म स्क्रिप्ट की तर्ज पर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर 9 दो 11 हुआ अमृतपाल सिंह, पढ़िए वो 20 पॉइंट्स, जो पंजाब पुलिस का फेल्योर दिखाते हैं

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन