पंजाब के मोरिंडा में गुरुद्वारा में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने के आरोपी की मौत हो गई है। उसे सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद जेल से अस्पताल ले जाया गया था
चंडीगढ़। पंजाब के मोरिंडा में गुरुद्वारा में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने के आरोपी की मौत हो गई है। आरोपी की पहचान जसवीर सिंह जस्सी के रूप में हुई थी। उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार जस्सी को सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत के बाद जेल से अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। गुरुद्वारा में हुई बेअदबी की घटना का वीडियो वायरल हुआ था। घटना 24 अप्रैल की है।
वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई थी पुलिस
वीडियो में दिखा था कि रूपनगर जिले के मोरिंडा के गुरुद्वारा कोतवाली साहिब के गर्भगृह में एक व्यक्ति घुसता है। वह दो ग्रंथियों की पिटाई करता है फिर गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करता है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई थी और जसवीर सिंह जस्सी को गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जस्सी को रूपनगर के कोर्ट में 27 अप्रैल को पेश किया था, लेकिन उसी वक्त रिवॉल्वर लिए एक व्यक्ति ने उसपर हमला किया था। पुलिस ने उस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था। 29 अप्रैल को जस्सी को रूपनगर से मानसा जेल भेजा गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल में ही जस्सी को सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी हुई। इसके बाद उसे मानसा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुरदासपुर में भी हुई थी बेअदबी की घटना
गौरतलब है कि गुरदासपुर में भी बेअदबी की घटना हुई थी। 27 अप्रैल को सिखों की पवित्र पुस्तक श्री गुटका साहिब का अपमान करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बेअदबी की घटना गुरदासपुर के शुओर कलां गांव में हुई थी। इससे सिख समुदाय में आक्रोश था। इससे पहले 23 अप्रैल को पंजाब के फरीदकोट के गोलेवाला गांव में श्री गुटका साहिब की बेअदबी की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपी विक्की मसीह को गिरफ्तार किया गया था।