मोहाली। पंजाब के मोहाली से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। पंजाब के मोहाली के सोहाना सैनी बाग के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसने लोगों की चिंता को बड़ा दिया है। यहां पर 6 मंजिला एक बिल्डिंग गिर गई है। इस बिल्डिंग के अंदर 20 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लोगों को इस वक्त बचाने का काम किया जा रहा है। बिल्डिंग की नींव जरूरत से ज्यादा खोदने के चलते ये हादसा हुआ है। जिस बिल्डिंग के अंदर ये हादसा हुआ है वहां पर जिम चल रहा था।
बिल्डिंग के गिरने के बाद मौके पर हंगामा सा मच गया। इस हादसे के गवाह बनने वाले लोगों के मुताबिक बेसमेंट की खुदाई के वक्त इमारत अचानक से गिर गई। प्रशासन की तरफ से इस मलबे में 50 लोगों के इसमे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर पीजी मौजूद था। तीसरे फ्लोर पर जिम चल रहा था। ये एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग बताई जा रही थी। अवैध तरीके से यहां पर जिम औऱ पीजी का काम चल रहा था। बिल्डिंग के साथ बेसमेंट की खुदाई चल रही थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ।
जिम के अंदर दबे हैं कई सारे लोग
जिम के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। उस वक्त कई लोग वहां पर एक्सरसाइज कर रहे थे। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों मौके पर पहुंच गए हैं। वहां लोगों की मदद से रेस्कूय ऑपरेशन को चलाया जा रहा है। फिलहाल इस बिल्डिंग के मलबे में से किसी को भी नहीं निकाला गया है। जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मोहाली के एसएसपी भी पहुंच गए हैं। वहीं, मोहाली के डीसी आशिक जैन का कहना है कि मलबे को हटाने और लोगों को बचाने का काम शुरू किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें-
पंजाब में निकाय चुनाव के बीच जबरदस्त फायरिंग, लोगों के बीच डर का माहौल
किसान नेता दल्लेवाल हुए बेहोश, सुप्रीम कोर्ट सख्त, डॉक्टर्स को लगाई फटकार