सार

पंजाब के 5 नगर निगमों में आज चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा में इस वक्त वोटिंग जारी है। 7 बजे से वोट डालने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जोकि 4 बजे तक चलेगा।

पंजाब। पंजाब की राजनीति से जुड़ा आज एक बड़ा दिन है। पंजाब के 5 नगर निगमों में आज चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसका सिलसिला 7 बजे से शुरू हो चुका है। जिन नगर निगमों के मतदान किए जा रहे हैं उनमें जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा का नाम शामिल है। शाम 4 बजे तक वोटिंग चलने वाली है। इसके अलावा 44 नगर कौसिंल के लिए भी मतदान जारी है। इसके लिए 598 वार्डों का इंतजाम किया गया है। वहीं, नगर निगमों के लिए 368 वार्डों का अरेंजमेंट हुआ है। इन सबके बीच लोगों के मन में डर का माहौल पैदा हो गया है।

दरअसल अमृतसर के अजानाला में वोटिंग के वक्त कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। वो बदमाश थार में सवार होकर आए थे। राहत की बात ये रही की इस दौरान किसी को भी चोट नहीं आई। पुलिस ने बिना देरी करें मौके पर आकर जांच शुरू कर दी। वहीं, जालंधर में प्रताप बाग के पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के वक्त एक व्यक्ति को पुलिस ने बाहर निकाला। इसके अलावा पटियाला में भी गंभीर हालात देखने को मिले। पटियाला में बीजेपी नेत्री जयइंदर कौर ने बताया कि कुछ लोग ने उनके बूथ पर ईटों और तलवारों से हमला किया, जोकि बाहर से आए हुए थे। इस हमले में बीएफएस जवान के साथ-साथ दो लोग घायल भी हो गए हैं। वहीं, अमृतस के कुछ कॉमन बूथ पर लोगों के बीच झगड़ा हो गया।

जानिए अब तक हुई है कितनी वोटिंग

अमृतसर में 9 बजे तक 9 प्रतिशत, अजनाला में 12 प्रतिशत और बाबा बकाला साहिब में 9.5 प्रतिशत वोटिंग होने की बात सामने आई है। ठंड की वजह से जालंधर में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती हुई दिखाई दी है। यहां पर 9 बजे तक केवल 5.5 वोटिंग हुई है। वहीं, लोगों के बीच वोट डालने का जूनून इस हिसाब से देखने को मिला कि 90 साल की महिला दुर्गा देवी भी लुधियाना में वोट डालने के लिए पहुंची थी।

ये भी पढ़ें-

किसान नेता दल्लेवाल हुए बेहोश, सुप्रीम कोर्ट सख्त, डॉक्टर्स को लगाई फटकार

फरीदकोट: बस-स्कूल वैन में भयानक टक्कर, मासूम की मौत, कई घायल