
जालंधर. पंजाब के मुक्तसर जिले से बड़े हादसे की खबर है। यहां एक बस तेज रफ्तार में नहर में जा गिरी। बताया जाता है कि बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। अभी तक पांच लोगों की मौत हो चकी है, जिनके शव निकाले गए हैं। वहीं 40 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाकी के तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।
मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर नहर में जा गिरी बस
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मंगलवार दोपहर को मुक्तसर-कोटकपूरा रोड पर वडिंग गांव के पास। जहां सवारियों से भरी एक निजी कंपनी की बस नहर में गिरी गई। हादसे की खबर लगते ही आस-पास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और पानी में छलांग लगा दी। जिसके तुरंत बाद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं कुछ लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को देकर बुलाया।
आला अफसर और विधायक मौके पर
वहीं हादसे की खबर लगते ही मुक्तसर जिला प्रशासन के आला अफसर एसएसपी, सिविल प्रशासन, विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी मौके पर पहुंचे। नहर में गिरे लोगों को निकालने के गोतोखोरों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन 8 से 10 लोग अभी लापता हैं। जिनकी तलाश में गोताखोर नहर में लगे हुए हैं। वहीं बस को भी क्रेन की मदद से नहर के अंदर से निकाला गया है। तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया और आनन-फानन मं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।