31 दिसंबर की रात और न्यू ईयर वाले दिन यदि कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो पंजाब पुलिस उन्हें नहीं छोड़ने वाली है। जानिए किन नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस होगी सख्त।
पंजाब। 31 दिसंबर की रात को सीमावर्ती कस्बे दौरांगला में न्यू ईयर पार्टी को लेकर सख्त फरमान जारी किया गया हैं। न्यू ईयर मनाने के लिए डांस पार्टी और डी जे सिस्टम सड़कों पर लगाकर विघन डालने वालों के लिए ये फरमान निकाला गया है। वहीं, गाड़ियों में गाने और टू विलर में पटाखे चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाएं जाएंगे। इस मामले को लेकर भारी इंस्पेक्टर दविंदर कुमार शर्मा ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस फोर्स को न्यू ईयर के मौके पर हुल्लड़बाजों पर शिकंजा कंसने के भी निर्देश जारी किए हैं। ताकि शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का जश्न मनाया जा सकें।
अड्डा गाहलड़ी, शाहपुर चौक व इसके साथ लगते कस्बे के गुरुद्वारा टाहली साहिब की ओर जाने वाली सड़कों पर पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी तरह की गड़बड़ी या फिर हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। जो लोग हंगामा करते हैं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी। लोगों से अपील की जा रही है कि यदि इलाकों में किसी भी तरह की कोई वारदात होती है तो तुरंत ही पुलिस को जानकारी दे दी जाएगी।
आपको बता दें कि नए साल शुरु होते ही पंजाबियों की मुसीबत बढ़ने वाली है। शहर के लोग पानी के लिए परेशान होने वाले हैं। क्योंकि नहरी विभाग ने एक महीने के लिए नहर बंद की जाएगी, जोकि नए साल के मौके पर बंद करने की योजना थी, लेकिन उसे 30 दिसंबर के दिन ही कर दिया गया है। दरअसल जल स्त्रोत विभाग की तरफ से सरहिंद कनाल के रीहैबिलिटेशन और कुछ पुलियों को फिर से निर्माण के लिए नहर बंद की जाएगी। जोकि 21 दिन के लिए लागू हुई होगी। इससे बठिंडा ब्रांच 21 जनवरी तक बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें-
स्नो शूज लौटाने पर पंजाब के पर्यटकों ने चाकू से किया हमला, भरे बाजार में हंगामा
मर्डर से पहले बना था शारीरिक संबंध, मांगता माफी, गे सीरियल किलर की खौफनाक कहानी